Surya Grahan 2023 Sutak Time: क्या होता है सूतक, ग्रहण काल और सूतक में क्या नहीं करना चाहिए?
Surya Grahan 2023 Sutak Rules: जब भी सूर्य ग्रहण लगता है तो उससे 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक तमाम काम करने की मनाही होती है.
Solar Eclipse 2023 Sutak Time and Rules: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. इस दिन वैशाख मास की अमावस्या तिथि भी है. साल का पहला सूर्य ग्रहण सुबह 07:04 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा. जब भी सूर्य ग्रहण लगता है तो उससे 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक तमाम काम करने की मनाही होती है. आइए आपको बताते हैं कि क्या होता है सूतक काल और इस समय में क्या काम करने चाहिए और क्या नहीं.
क्या होता है सूतक
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों से कुछ घंटे पहले का समय ऐसा होता है जब प्रकृति संवेदशनशील हो जाती है और वातावरण में नकारात्मकता फैल जाती है. इस समय को अशुभ माना जाता है और इसे ही सूतक काल कहा जाता है. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है, वहीं चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले. सूतक काल का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है. इस दौरान कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा जाता है.
सूतक काल में न करें काम
1. सूतक के समय पूजा पाठ न करें.
2. भोजन न पकाएं, ग्रहण के कारण भोजन अशुद्ध हो सकता है.
3. कोई भी नया काम करने से बचें.
4. खुली आंखों से ग्रहण न देखें, यदि देखना ही है तो एक्सरे की मदद ले सकते हैं.
5. झूठ, फरेब और बुरे विचार दिमाग में न आने दें. माना जाता है कि इस समय में किये गए अपराधों के पाप कई गुना ज्यादा होते हैं.
6. सूतक लगने के बाद गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें.
7. सूतक लगने के बाद प्रेगनेंट महिलाएं सिलाई कढ़ाई का काम न करें.
8. सूतक लगने के बाद किसी भी धारदार वस्तु जैसे कैंची, चाकू, ब्लेड आदि का प्रयोग न करें. इससे बच्चे के अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है.
ये काम जरूर करें
1. सूतक काल के समय किसी भी मंत्र आदि का मानसिक ध्यान करें. मानसिक ध्यान करना काफी शुभ माना जाता है.
2. सूतक लगने से पहले ही खाने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल दें. खासतौर पर दूध व अन्य डेयरी प्रोडक्ट में तो जरूर ही डालें.
3. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं अपने पास नारियल रखें. इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव खत्म होता है.
4. ग्रहण से पहले गर्भवती महिलाएं पेट पर गेरू लगाएं.
5. सूतक या ग्रहण काल में प्रेगनेंट महिला, वृद्ध या बीमार व्यक्ति को भूख लगे तो वही चीज खिलाएं जिसमें सूतक से पहले तुलसी का पत्ता डाला गया हो.
कब लगेगा सूतक
20 अप्रैल 2023 को लगने वाला (Surya Grahan) प्रशांत महासागर, आस्ट्रेलिया, हिंद महासागर, पूर्वी एशिया और दक्षिण एशिया से देखा जा सकेगा. भारत में ये नजर नहीं आएगा. इसलिए इसका सूतक काल भी यहां मान्य नहीं होगा. सूतक काल उस जगह पर मान्य होता है, जहां पर सूर्य ग्रहण दिखाई देता है. भारत में ये सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें