Surya Grahan 2023 Upay: आज 20 अप्रैल को अमावस्‍या तिथि पर सूर्य ग्रहण लग गया है. ये ग्रहण 7 बजकर 04 मिनट से शुरू हो चुका है और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट (Solar Eclipse 2023 Time) तक रहेगा. साल 2023 का ये पहला सूर्य ग्रहण है. ये सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लग रहा है. ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र की मानें तो इस सूर्य ग्रहण का तीन राशियों पर ज्‍यादा असर (Solar Eclipse 2023 Effect on Zodiac) देखने को मिल सकता है. ऐसे में उन राशियों को कुछ विशेष उपाय (Surya Grahan Upay) करना चाहिए ताकि सूर्य ग्रहण के नकारात्‍मक प्रभाव को कम किया जा सके.

इन तीन राशियों को कर सकता है प्रभावित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार तीन राशियों पर इसका नकारात्‍मक असर देखने को मिल सकता है. मेष राशि के लोगों को सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. इस ग्रहण के प्रभाव से उनकी नौकरी पर बुरा असर पड़ सकता है. तनाव झेलना पड़ सकता है. वहीं वृषभ राशि को धनहानि झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा कन्‍या राशि को भी अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा. साथ ही, आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.

ये उपाय होंगे मददगार

मेष राशि: इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. ऐसे में मेष राशि के लोग ग्रहण काल में मन में हनुमान चालीसा का पाठ करें. आप हनुमान चालीसा को कम से कम 5 बार दोहराएं. इसके अलावा ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः: मंत्र का जाप करें. ग्रहण काल समाप्‍त होने के बाद गुड़, गेहूं, मसूर दाल, लाल वस्त्र आदि चीजों का दान करें.

वृषभ राशि:  इस राशि के स्‍वामी शुक्र हैं. ग्रहण काल के समय वृषभ राशि के लोग सफेद वस्त्र पहनें और मोबाइल में श्रीसूक्‍त का पाठ निकालकर मन में इसे पढ़ें. ग्रहण काल समाप्‍त होने के बाद दूध, दही, चावल, शक्‍कर, सफेद रंग के वस्‍त्र आदि किसी जरूरतमंद को दान करें. 

कन्या राशि: इस राशि के स्‍वामी बुध हैं. कन्‍या राशि के लोग ग्रहण काल में मन में ॐ पीं पिताम्बराय नम: मंत्र का जाप करें. गायत्री मंत्र का मन में जाप करें या आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ मन में ही करें. ग्रहण समाप्‍त होने के बाद हरे वस्‍त्र, हरी दाल, हरी सब्जियां आदि को दान करें. गाय को हरा चारा खिलाएं. 

ध्‍यान रहे

ग्रहण काल के समय में पूजा पाठ करने की मनाही होती है, इसलिए जिन जगहों पर ग्रहण दिखाई दे रहा है और सूतक के नियम लागू हैं, वहां पर भगवान के किसी भी मंत्र का जाप मन में ही करना चाहिए क्‍योंकि सूतक के नियम लागू होने के बाद भगवान को स्‍पर्श करने की मनाही होती है. लेकिन इस बार का ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए भारत में इसके नियम भी लागू नहीं होंगे. ऐसे में भारत में इन राशियों के लोग भगवान की पूजा रोज की तरह कर सकते हैं और मंत्र आदि का जाप भी माला वगैरह से कर सकते हैं.

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

इस साल का सूर्य ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर जैसी जगहों पर देखा जा सकेगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें