सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ याचिका की खारिज, वकील को कहा- आपके पास कोई काम नहीं है क्या
स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को लेकर कोर्ट में एक वकील ने अर्जी लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर वकील को फटकार लगाई और सुनवाई करने से इनकार कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ याचिका की खारिज, वकील को कहा- आपके पास कोई काम नहीं है क्या
सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ याचिका की खारिज, वकील को कहा- आपके पास कोई काम नहीं है क्या
Anubhav Bassi: मशहूर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी अभी काफी चर्चा में हैं. वे इस साल फरवरी में एक शो लेकर आए थे. इस शो में उन्होंने वकीलों को लेकर कमेंट किया था. जिसमें उन्होंने वकीलों के शुरुआती करियर के बारे में बताया था. इसको लेकर एक वकील ने काफी नाराजगी जताते हुए कोर्ट में अर्जी लगा दी.
चलिए जानते हैं क्या है मामला
दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने कॉमेडी शो के दौरान वकीलों के शुरुआती वर्षों के अनुभव को बताया था कि वकीलों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अपने शो के दौरान बताया कि मैं पेशे से एक वकील भी हूं. वकील बनने से ज्यादा कुछ नहीं होता समाज में बेइज्जती कराने के लिए. इसमें उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए कि मैं ग्रेजुएशन के बाद अपने घर चला गया. वहां जो मेरे भाई कर रहे थे वहीं मैं करने लगा. वे दिन भर शराब पीते, मैं भी वही करने लगा. फिर पापा ने कहा कि तुम दिल्ली जाओ. दिल्ली में और सस्ती शराब.
याचिका में क्या कहा गया
याचिका में वकील ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने वकीलों के समाज की छवि खराब की है. इसको लेकर समाज में वकील समुदाय को लेकर लोग नेगेटिव इमेज बनाएंगे
कोर्ट ने क्या कहा
अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है और साथ ही वकील को डांट भी लगाई है. जज ने वकील को साफ तौर पर फटकार लगाते हुए कहा कि आपके पास कोई और दूसरा काम नहीं है क्या? और आप कहते हैं कि 20 साल से वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं?
06:09 PM IST