Summer Tips: गर्मियों में खूब चलाएं एसी, कम आएगा बिजली का बिल...बस आजमाने होंगे ये ट्रिक्स
एसी के इस्तेमाल से तापमान तो कम हो जाता है, लेकिन बिल का पारा इतना बढ़ जाता है कि कई बार घर का बजट भी गड़बड़ हो जाता है. जानिए वो ट्रिक्स जो आपके बिजली के बिल को कंट्रोल रखने में मददगार होंगी.
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ता है, एसी-कूलर की जरूरत भी काफी बढ़ जाती है. कई बार तो कूलर भी फेल हो जाता है और सिर्फ एसी ही गर्मी से राहत दिला पाता है. एसी के इस्तेमाल से तापमान तो कम हो जाता है, लेकिन बिल का पारा इतना बढ़ जाता है कि कई बार घर का बजट भी गड़बड़ हो जाता है. यहां जानिए एसी के इस्तेमाल के वो तरीके जो आपके बिजली के बिल को नियंत्रित करने में मददगार हो सकते हैं.
ट्रेम्प्रेचर का रखें ध्यान
आपने तमाम लोगों को देखा होगा कि गर्मी शुरू हुई नहीं, उन्होंने एसी को सीधे 16 डिग्री के आसपास चलाना शुरू कर दिया. लेकिन आपको बता दें कि आप एसी के तापमान को जितना ज्यादा कम रखते हैं, आपके बिजली का बिल भी उतना तेजी से बढ़ता है. इसका कारण है कि आप अपने AC के तापमान को जितना जितना नीचे रखेंगे तो उसका कंप्रेसर उतनी ही तेजी से काम करेगा. आप चाहें तो तापमान बढ़ाकर हर डिग्री पर बिजली को बचा सकते हैं. BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक, ह्यूमन बॉडी के लिए आदर्श टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस है. अगर आप इस तापमान पर एसी चलाएंगे तो आपका बिल भी कम आएगा और आपकी सेहत के लिए भी ये ठीक होगा.
पावर स्विच ऑफ करें
अगर आप एसी वाले कमरे में लंबा समय बिता रहे हैं, तो आप एसी को कुछ घंटों के लिए चालू रखें और जब कमरा ठंडा हो जाए तो एसी को बंद कर दें. ज्यादातर लोग एसी को रिमोट से तो ऑफ कर देते हैं, लेकिन पावर बंद करें. जरूरत पड़ने पर फिर से चला लें. ऐसा करके भी आप अपने बिल को नियंत्रित कर सकते हैं.
टाइमर का इस्तेमाल करें
कई बार रात में एसी चलाने के बाद कमरा इतना ठंडा हो जाता है कि हमें चादर वगैरह ओढ़ने की जरूरत पड़ जाती है और एसी भी पूरी रात चलता रहता है. इतनी ठंडक में सोने से अच्छा है कि आप एसी में टाइमर का इस्तेमाल करें. इससे एक निश्चित समय के बाद आपका एसी खुद ही बंद हो जाएगा. इससे आपकी नींद भी खराब नहीं होगी और आपके बिल की भी बचत होगी.
सर्विस का रखें खयाल
एसी को शुरू कराने से पहले ही उसकी सर्विस करा लें. इसके अलावा बीच में जब भी जरूरत महसूस हो, सर्विस जरूर कराएं. कई बार एसी की सर्विस न हो पाने से वो ठीक से कूलिंग नहीं करता. ऐसे में आपको एसी कम टेम्प्रेचर पर और ज्यादा देर तक चलाना होता है. इसके कारण भी बिल बढ़ता है.
जरूरत के हिसाब से एसी लगवाएं
एसी को कमरे के हिसाब से ही लगवाएं मतलब अगर आपके कमरे में 1 टन के एसी से काम चलता है, तो वही लगवाएं. 1.5 टन या इससे ज्यादा न लगवाएं. आपका एसी जितने ज्यादा टन का होगा उतना ही बिजली खींचेगा. इसके अलावा एसी चलाते समय कमरे के खिड़की दरवाजे बिल्कुल बंद रखें, ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें