WTC Final: हार के बाद रोहित शर्मा ने ICC पर उठाए सवाल, 'इंग्लैंड में ही क्यों होता है WTC फाइनल?'
WTC Final 2023 India Vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों की करारी हार मिली है. हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल के वेन्यू और समय पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा
WTC Final 2023 India Vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत को 209 रनों की करारी हार मिली है. हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर डब्लूटीसी फाइनल के वेन्यू और टाइमिंग्स पर सवाल उठा दिए हैं. रोहित शर्मा ने पूछा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून के महीने इंग्लैंड में ही क्यों होता है?
WTC Final 2023 Ind Vs Aus: आईसीसी से पूछे ये सवाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा में कहा, 'जून में ही क्यों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होता है. जून ही अकेला ऐसा महीना नहीं है जिसमें फाइनल खेला जाना चाहिए. इसे साल के किसी दूसरे महीने जैसे फरवरी या फिर मार्च में भी खेला जा सकता है. इसके अलावा सिर्फ इंग्लैंड में ही WTC का फाइनल क्यों खेला जाता है, इसे दुनिया में किसी और जगह भी किया जा सकता है.'
WTC Final 2023 Ind Vs Aus: रोहित बोले, 'तीन मैचों का होना चाहिए फाइनल'
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि अगली साइकिल में हो सके तो तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए. बकौल रोहित शर्मा, 'इतने बड़े इवेंट में दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिलना चाहिए. तीन मैचों की सीरीज अच्छी रहेगी. लेकिन, हमें समय का भी ध्यान रखना होगा. इस तरह के इवेंट जिनमें हम दो साल मेहनत करते हैं. लेकिन, आपके पास केवल एक ही मैच होता है. आपको वह गति नहीं मिलती, जो आपको टेस्ट क्रिकेट में चाहिए होती है. टेस्ट क्रिकेट लय और गति को ढूंढना ही.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
WTC Final 2023 Ind Vs Aus: लॉर्ड्स में होगा अगला WTC फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2021 में इंग्लैंड के साउथहैंप्टन के मैदान पर खेला गया था. साल 2023 में ये द ओवल के मैदान में खेला गया. वहीं, अब 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मेजबान भी इंग्लैंड है. साल 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. आईसीसी इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है.