Ind Vs Aus WTC Final 2023: 1 मिनट का मौन, बाजू पर काली पट्टी- दोनों टीमों ने क्यों किया ऐसा? आखिर वजह क्या है
WTC 2023 India Vs Australia Final, Odisha Train Accident: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल के मैदान में खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने मैदान में ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी.
WTC 2023 India Vs Australia Final, Odisha Train Accident: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. फाइनल मैच में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही दोनों टीमें बाजू में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है.
WTC Final 2023 India Vs Australia: दोनों टीमों ने रखा एक मिनट का मौन
भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में दोनों ही टीमों ने मैदान में आकर बालासोर रेल हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बाजू में काली पट्टी बांधी हुई थी. आपको बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी थी. विराट कोहली ने लिखा था, 'ओडिशा के रेल हादसे की दुखद खबर सुनकर दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना.'
WTC Final 2023 India Vs Australia: कप्तान रोहित शर्मा ने भी दी थी श्रद्धांजलि
कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्विटर पर बालासोर रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी. रोहित शर्मा ने लिखा था, 'मेरी संवेदनाएं ओडिशा रेल हादसे के हर एक पीड़ित के साथ हैं. भगवान शोकग्रस्त परिवार को हिम्मत दें और घायलों को जल्द से जल्द ठीक करें.' मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट कर लिखा था, 'ओडिशा रेल हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. इस हादसे के पीड़ितों को हिम्मत और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.'
WTC Final 2023 India Vs Australia Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. वहीं, अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है. श्रीकर भरत बतौर विकेटकीपर शामिल हुए हैं.
WTC Final 2023 India Vs Australia: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
WTC Final 2023 India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Team Australia Playing 11)
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.