WTC Final 2023 India Vs Australia Day 4 Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. क्रीज पर कैमरून ग्रीन सात रन और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन हो गई है. इससे पहले भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया 173 रनों से पीछे थी. दोनों टीमों और मैच के नतीजे के लिए चौथा दिन बेहद अहम है.  

WTC Final 2023 India Vs Australia Day 4 Preview: टीम इंडिया की उम्मीदें जगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिन तक बुरी तरह से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे दिन वापसी की कोशिश की है. पहले अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने शतकीय साझेदारी के बदौलत भारत ने फॉलो ऑन बचा लिया था. हालांकि, ठाकुर और रहाणे के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारत की पहली पारी 296 रन पर ऑल आउट हो गई. हालांकि, दूसरी पारी की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को आउट कर भारत की उम्मीदें फिर जगाई.

WTC Final 2023 India Vs Australia Day 4 Preview: टीम इंडिया को चटकाने होंगे विकेट

तीसरे दिन टीम इंडिया ने आक्रमक खेला दिखाया. हालांकि, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 300 रन के बेहद करीब पहुंच गई है. ऐसे में टीम इंडिया को जल्दी से विकेट चटकाने होंगे. मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन यदि पिच पर ज्यादा टिक गए तो टीम के हाथ से मैच फिसलता जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 200 रन से पहले ऑल आउट करे ताकि चौथी पारी में लक्ष्य 400 रन से कम रहे. रविंद्र जडेजा को पिच से टर्न मिल रहा है. साथ ही दूसरी छोर पर मोहम्मद सिराज और उमेश यादव अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 

WTC Final 2023 India Vs Australia Day 4 Preview: टॉप ऑर्डर को चलना ही होगा

टीम इंडिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी के फासले को भारत का टॉप ऑर्डर कम कर सकता है. पहली पारी में टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली फ्लॉप रहे थे. रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की बदौलत टीम ने फॉलो ऑन बचाया. ऐसे में चौथी पारी में हर हाल में टॉप ऑर्डर को चलना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऑस्ट्रेलिया यदि 400 से अधिक रनों का लक्ष्य देती है तब भी मैच ड्रॉ करने के लिए टॉप ऑर्डर को अच्छा खेलना होगा. द ओवल में चौथी पारी में आज तक सबसे अधिक 264 रन ही चेज हुए हैं.