WPL 2023: क्रिकेट की पिच पर दिखेगा कृति-कियारा का जलवा; कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी
WPL 2023: विमेंस प्रीमियल लीग (WPL 2023) का शानदार आगाज 4 मार्च से होना है. WPL 2023 का पहला लीग मैच गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है.
WPL 2023: विमेंस प्रीमियल लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च को हो रहा है. गुरुवार को BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इसका शुभंकर (WPL Mascot 2023) शक्ति को लॉन्च किया. इसके ओपनिंग सेरेमनी (WPL 2023 Opening Ceremony) में कृति सेनन, कियारा आडवानी जैसे सेलेब्स परफॉर्म करने वाले हैं. WPL के लीग मैच का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है. आइए जानते है विमेंस प्रीमियर लीग में किन टीमों के बीच कितने मुकाबले होने वाले हैं और आप इन मुकाबलों को कहां देख सकते हैं.
ये सितारे करेंगे परफॉर्म
विमेंस प्रीमियल लीग (WPL 2023) 4 मार्च से शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी तड़का देने के लिए कई सितारे तैयार हैं. WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी (Kiara Advani), कृति सेनन (Kriti Sanon) समेत पंजाबी-कनाडाई रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
कब होगा पहला मैच
WPL लीग मैच का पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है. WPL में 23 दिन में कुल 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ खेले जाने हैं. WPL का एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं लाइव
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के सभी मैच और लाइव इवेंट को आप Jio CInema App पर स्ट्रीम कर देख सकते हैं.
जारी हुआ मस्कट (WPL Mascot)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऑफिशियल शुभंकर (WPL Mascot 2023) का अनावरण किया. WPL के आधिकारिक शुभंकर का नाम 'शक्ति' (Shakti) रखा गया है और यह नीली जर्सी पहने बाघिन जैसा दिखता है.
इन टीमों के बीच होना है मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में कुल पांच टीमों- दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला होना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें