World Cup 2023 India Squad: टीम इंडिया का ऐलान; कप्तान रोहित, विराट समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह, संजू सैमसन बाहर
World Cup 2023 India Squad: टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. इसके अलावा तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं हैं, जोकि एशिया कप का हिस्सा हैं.
World Cup 2023 India Squad: क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगभग एक महीना बाकी है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को हाथों में दी गई है. उप-कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. टीम में विराट कोहली, शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल को जगह दी है. बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबले 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.
संजू सैमसन, तिलक वर्मा बाहर
टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. इसके अलावा तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं हैं, जोकि एशिया कप का हिस्सा हैं. ईशान किशन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हैं. टीम में कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है.
भारत का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला कब?
वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को होगा. हालांकि, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा, जोकि चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगा. उसके बाद दूसरा मैच अफगानिस्तान 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. फिर सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को होगा. इसमें भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद में भिड़ेंगे. भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST