WPL Auctions Most Expensive Players: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी खत्म हो गई है. नीलामी में नौ विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 30 खिलाड़ियों को पांच फ्रेंचाइजी ने खरीदा है. वुमन प्रीमियर लीग की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी ने कुल 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए हैं. भारत की काश्वी गौतम  और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड पर फ्रेंचाइजी ने सबसे महंगी बोली लगाई.  भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 6.85 करोड़ रुपए खर्च किए. विदेशी खिलाड़ियों पर 5.9 करोड़ रुपए खर्च हुए. वहीं, नीलामी के बाद 4.9 करोड़ रुपए बच गए हैं. 

WPL Auctions Most Expensive Players: दो करोड़ रुपए में बिकीं काश्वी गौतम- एनाबेल सदरलैंड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काश्वी गौतम की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी. गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, एनाबेल सदरलैंड के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर थी. सदरलैंड का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा. ऑक्शन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड से हुई. लिचफील्ड का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स ने लिचफील्ड को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. आखिरी में गुजरात जाएंट्स ने 1 करोड़ रुपए में लिचफील्ड को खरीदा.

WPL Auctions Most Expensive Players: 1.30 करोड़ रुपए में बिकीं वृंदा दिनेश, शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

22 वर्षीय वृंदा दिनेश के लिए बड़ी बोली लगी जिन्हें यूपी वारियर्स ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा. वृंदा गणेश का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वृंदा गणेश ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया जो उनके ‘बेस प्राइस’ से तीन गुना था. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी के शुरु में आस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वारेहैम को 40 लाख रुपए में खरीदा. 

आरसीबी ने इंग्लैंड की केट क्रास को 30 लाख रुपये में खरीदा. 37 साल की भारतीय स्पिनर एकता बिष्ट को ‘बेस प्राइस’ से दुगनी कीमत पर 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया. गुजरात जायंट्स ने 10 खिलाड़ी खरीदे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सात खिलाड़ी खरीदे; यूपी वारियर्स ने पांच, मुंबई इंडियंस ने पांच और दिल्ली कैपिटल्स ने तीन खिलाड़ियों को चुना.