India Tour of South Africa Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. टीम इंडिया के लिए साल का दूसरा हिस्सा काफी व्यस्त होने वाला है. सितंबर में टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेगी. वहीं, अक्टूबर और नवंबर में क्रिकेट का महाकुंभ वनडे विश्वकप 2023 भारत में  खेला जाएगा. विश्वकप 2023 के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. अब इस दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. 

India Tour of South Africa Schedule: तीन T20, तीन वनडे मैच की सीरीज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने ट्वीट कर भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल की घोषणा की है. इस दौरे के शुरुआत तीन टी20 मैचों की सीरीज से होगी. पहला टी20 मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर 2023 को गकेबरहा (पहले पोर्ट एलिजाबेथ) में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर 2023 को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा. टी20 के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी. पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहांसबर्ग, दूसरा वनडे 19 दिसंबर को गकेबरहा और तीसरा वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा.

India Tour of South Africa Schedule: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के बाद भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर 2023 को सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी 2024 से सात जनवरी 2024 तक केप टाउन में खेला जाएगा. गौरतलब है कि भारत आज कर साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2021 में किया था. साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 से और वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25  साइकिल वेस्टइंडीज दौरे से शुरू हो गई है. भारत कुल 19 मैच खेलेगा. इसमें 10 होम ग्राउंड और नौ मुकाबले विदेशी ग्राउंड में खेलेगा. टीम इंडिया बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में सीरीज खेलेगी.