TATA WPL 2023, GG vs MI LIVE Streaming: गुजरात और मुंबई के बीच इतिहास का पहला मैच आज.. जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
TATA WPL 2023 Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live Streaming: गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के साथ आज महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू हो रहे वीमेंस प्रीमियर लीग का ये पहला सीजन है.
TATA WPL 2023 Gujarat Giants vs Mumbai Indians Live Streaming: गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के साथ आज महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है. इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरू हो रहे वीमेंस प्रीमियर लीग का ये पहला सीजन है. गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा क्योंकि वे WPL इतिहास का पहला मैच खेलेंगी. डब्ल्यूपीएल सिर्फ एक साधारण क्रिकेट लीग नहीं बल्कि ये भारत में महिला क्रिकेट को प्रोमोट करने और बढ़ावा देने के लिए क्रांतिकारी कदम है. बताते चलें कि पुरुषों के आईपीएल की तर्ज पर ही महिलाओं के लिए भी इस तरह की क्रिकेट लीग की लंबे समय से डिमांड चल रही थी.
कब शुरू होगा गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस का मैच
टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच भारतीय समयानुसार रात 8.00 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा.
कहां खेला जाएगा गुजरात-मुंबई मैच
गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच
टाटा महिला प्रीमियर लीग का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्पोर्ट्स 18 के पास हैं. लिहाजा, WPL 2023 के सभी मैच Sports 18 नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखे जा सकते हैं.
मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला WPL 2023 का पहला मैच Jio Cinema मोबाइल ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.
बताते चलें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स शामिल हैं. पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.