2500 करोड़ रुपए में Tata ने खरीदे IPL Title Rights, 2028 तक हर सीजन के लिए देगा 500 करोड़ रुपए
IPL 2024 Title Rights:इंडियन प्रीमियर लीग 2024-28 साइकिल के टाइटल राइट्स टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड ब्रेक मूल्य में खरीद लिए हैं.
IPL 2024 Title Rights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को घोषणा की कि टाटा ग्रुप को आईपीएल के टाइटल राइट्स बरकरार रखे हैं. टाटा ग्रुप के पास अब 2024-28 साइकिल के लिए 2500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड-ब्रेक मूल्य पर टाइटल राइट्स होंगे. ये आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक स्पॉन्सर राशि है. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के टाइटल राइट्स के लिए टेंडर निकाला है.
IPL 2024 Title Rights: वीवो के हटने के बाद टाटा ने खरीदे थे स्पॉन्सर राइट्स, 670 करोड़ रुपए का किया था भुगतान
टाटा समूह के पास पहले साल 2022 और साल 2023 में आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सर राइट्स थे, क्योंकि चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सौदे से हटने का फैसला किया था. टाटा समूह ने पिछले दो आईपीएल सीजन के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स के लिए सामूहिक रूप से 670 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. आपको बता दें कि टाटा ग्रुप के पास महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर राइट्स भी है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था.
IPL 2024 Title Rights: आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कही थी ये बात
आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा, “यह अभूतपूर्व राशि न केवल आईपीएल के इतिहास में एक नया मानदंड स्थापित करती है, बल्कि वैश्विक प्रभाव के साथ एक प्रमुख खेल आयोजन के रूप में आईपीएल की स्थिति की भी पुष्टि करती है. क्रिकेट और खेल के प्रति टाटा समूह की प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है, और हम एक साथ नई ऊंचाइयों को छूने और प्रशंसकों को अद्वितीय क्रिकेट मनोरंजन प्रदान करने के लिए तत्पर हैं.”
IPL 2024 Title Rights: मार्च के तीसरे हफ्ते में हो सकता है आईपीएल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह से खेले जाने की संभावना है, भारत के चुनाव आयुक्त (ईसीआई) द्वारा भारत के आम चुनाव की तारीखों का खुलासा होने के बाद अंतिम कार्यक्रम आएगा. गौरतलब है कि साल 2024 सीजन के लिए की गई नीलामी में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.