T20 World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को किया कॉल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड से कही ये बात
T20 World Cup 2024, PM Modi Message: टी20 विश्वकप 2024 का खिताब भारत ने 17 साल बाद अपने नाम कर लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को फोन कर बधाई दी. पीएम मोदी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को खासतौर पर शुभकामनाएं दी.
T20 World Cup 2024, PM Modi Message: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है. शनिवार को बारबडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया. खिताब जीतने के बाद से टीम इंडिया को पूरे देश से बधाई संदेश आ रहे हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम को फोन कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को खास तौर पर बधाई दी है.
T20 World Cup 2024, PM Modi Message: रोहित शर्मा से बोले पीएम मोदी- 'आपकी कप्तानी ने दिया टीम इंडिया को नया आयाम'
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से कहा,‘आप उत्कृष्टता के धनी हैं. आपकी आक्रामक सोच, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज आपसे बात कर खुशी हुई.’ गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर लिया है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि ये उनका आखिरी टी20 मैच था. रोहित शर्मा ने फाइनल में पांच गेंदों में नौ रन बनाए और दो चौके लगाए हैं.
T20 World Cup 2024, PM Modi Message: विराट कोहली से बोले पीएम मोदी- 'टी20 क्रिकेट को खलेगी आपकी कमी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली को बधाई देते हुए कहा, 'फाइनल की पारियों की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया. आप इस खेल के सभी फॉर्मेट में चमके हैं. टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे.’ विराट कोहली ने फाइनल मैच में 59 गेंदों में 76 रन बनाए और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मैच था.
T20 World Cup 2024, PM Modi Message: पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल द्रविड़ को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा, 'द्रविड़ के अटूट समर्पण, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने के कौशल ने टीम को और बेहतर बनाया है. भारत उनके योगदान और कई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्वकप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई.’ राहुल द्रविड़ का बतौर कोच ये आखिरी मैच था. प्रधानमंत्री ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना दिखायी.
पीएम मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर एक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता काफी प्रेरक है.