T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमिफाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी नई पारी जीत ली है. क्रिकेट में विराट कोहली सबसे छोटे प्रारूप में 4,000 रन बनाने वाले वर्ल्ड कप के पहले बैट्समेन बन गए हैं. इस पारी में कोहली ने इस आंकड़ों 42 रन मारते ही छू लिया. विराट कोहली इस समय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं. 

कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी के 15वें ओवर की लास्ट बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन को चौका लगाते हुए टी20 वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अपने 4000 रन पूरे किए है. ऐसे करके विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. इसके अलावा विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 37वां अर्धशतक रहा. वहीं उन्होंने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और ये उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चौथा अर्धशतक रहा.