IPL 2024 CSK new captain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. पांच बार की चैम्पियन पिछली विजेता चेन्नई की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स में बड़ा बदलाव हुआ है. इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करेंगे. आईपीएल की ट्रॉफी फोटोशूट के दौरान भी ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर सीएसके कप्तान हिस्सा लिया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है.

IPL 2024 CSK new captain: चेन्नई सुपरकिंग्स ने वेबसाइट पर की पुष्टि, 2021 में भी धोनी ने छोड़ी थी कप्तानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा ,‘महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी टाटा आईपीएल 2024 की शुरूआत से पहले रूतुराज गायकवाड़ को दी.  रूतुराज 2019 से चेन्नई टीम का अहम हिस्सा है और आईपीएल में 52 मैच खेल चुके हैं.’ धोनी इस सत्र के बाद संभवत: खेल से विदा ले सकते हैं. आपको बता दें कि  इससे पहले 2022 सत्र में सीएसके ने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन, आठ मैचों के बाद खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा ने कप्तानी फिर धोनी को सौंप दी थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2023 में पांचवां खिताब जीता था.

IPL 2024 CSK new captain: टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं ऋतुराज गायकवाड़ 

आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा ,‘पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़.’ भारत के लिये छह वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके रूतुराज 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े थे. वह पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम के लिये 52 मैच खेल चुके हैं. पिछले साल रूतुराज ने 16 मैचों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाये थे. ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स में भी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था.

IPL 2024 CSK Squad: आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान),   एमएस धोनी , मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, माहीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.