राहुल शरद द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहें हैं. राहुल का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था और उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन के ठीक बाद रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ कर्नाटक के लिए 82 रन बनाए थे. अप्रैल, 1996 में राहुल द्रविड ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वन डे मैच खेला था. आज उनके जन्मदिन पर आइए उनके करियर के कुछ रोमांचिक पल देखें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

1999 वर्ल्ड कप में बनाए सबसे ज्यादा रन

द्रविड़ 1999 के विश्व कप में 461 के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 145 रन बनाए, गांगुली के साथ दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 183 रनों की पारी खेली थी. महीनों बाद जब तेंदुलकर (नाबाद 186) और द्रविड़ (153) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रनों की पारी खेली तब उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था.

वीवीएस लक्ष्मण के साथ की शानदार साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया का लगातार 16 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड मार्च 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने एक आश्चर्यजनक खेल से समाप्त कर दिया था. भारत को जीत के लिए फॉलोऑन करना था, द्रविड़ (180) और वीवीएस लक्ष्मण (281) ने पांचवें विकेट के लिए 376 रन जोड़े, और अब तक के सबसे रोमांचिक टेस्ट मैचों में से एक में 171 रन की जीत हासिल की. 

द्रविड़ को टीम का ‘वॉल’ कहा जाता है

राहुल द्रविड़ को उनकी सेफ्टी-फर्स्ट बैटिंग स्टाईल की वजह से "द वॅाल" का नाम दिया गया है. जब उन्होंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार श्रृंखला में दोहरा शतक लगाया था, वो दौर उनके करियर का सबसे अच्छा दौर था. उन्होंने अपने  करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक (270 रन) रावलपिंडी में बनाया था और उस वर्ष वे आईसीसी के बेस्ट खिलाड़ी रहें.

2003 में की शादी

2003 आते-आते द्रविड़ भारत के उप-कप्तान बन चुके थे. मई 2003, में उन्होंने सर्जन डॉ विजेता पेंढारकर से शादी की थी.

बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए छोड़ी कप्तानी

कैरेबियन में 2007 का विश्व कप भारत के लिए एक बड़ी निराशा थी, क्योंकि भारत अपने शुरुआती खेल में ही बांग्लादेश से हार गए और ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाए थे. वहीं द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए (25 टेस्ट में से आठ जीत दर्ज करने के बाद) कप्तानी छोड़ दी थी.

टेस्ट मैच में बनाया था सबसे ज्यादा कैच करने का रिकॉर्ड

अप्रैल 2009 में, द्रविड़ ने एक टेस्ट कैच के लिए नया रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम मैकिन्टोश का कैच लेकर वेलिंगटन में अपना 182वां कैच लिए था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था, अपने टेस्ट करियर के अंत तक द्रविड़ ने अपने रिकॉर्ड को बढ़ाकर 210 कर लिया है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें