Pro Kabaddi League Retain Players and Franchise Purse: प्रो कबड्डी लीग 2023 यानी 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में चल रही है. ये ऑक्शन 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में होगी. प्रो कबड्डी लीग में कुल 400 खिाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इस नीलामी से पहले कई फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसकी लिस्ट अगस्त में ही जारी कर दी गई है. जानिए ऑक्शन में किस टीम के पास कितना है पर्स. साथ ही किन खिलाड़ियों को किया गया है रिटेन. 

Pro Kabaddi League Retain Players and Franchise Purse: यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवल को किया रिटेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीकेएल टीम यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को रिटेन किया है.  दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग नीलामी 2023 से पहले अपने स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार को रिटेन किया है. बेंगलुरु बुल्स ने भरत हूडा को रिटेन किया है. तेलुगु टाइटंस ने इस बार पीकेएल नीलामी 2023 से पहले अपने अहम खिलाड़ी परवेश भैंसवाल को रिटेन किया है. यू मुंबा फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ी सुरिंदर सिंह को रिटेन किया है. स्टार खिलाड़ी अजिंक्य पवार को तमिल थलाइवाज ने रिटेन किया है. 

Pro Kabaddi League Retain Players and Franchise Purse: एशियन गोल्ड मेडलिस्ट को इस टीम ने किया रिटेन

जयपुर पिंक पैंथर्स ने एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुके अर्जुन देशवाल को इस बार भी रिटेन किया है. इसके अलावा जयपुर ने सुनील कुमार को भी रिटेन किया है. असलम इनामदार को पुनेरी पलटन ने रिटेन किया है. वहीं, पीकेएल के स्टार खिलाड़ी नवीन शर्मा को पटना पाइरेट्स ने रिटेन किया है. सभी फ्रेंचाइजी के पर्स की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा 4.2 करोड़ रुपए और इसके बाद गुजरात जायंट्स के पास चार करोड़ रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जयपुर पैंथर्स ने अपने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में उनके पास 87 लाख 95 हजार रुपए ही बचे हैं. तमिल थलाइवाज: ₹2.44 करोड़ रुपए, यू मुंबा: ₹2.69 करोड़, पुनेरी पलटन के पास ₹2.81 करोड़ रुपए,  बेंगलुरु बुल्स के पास ₹2.99 करोड़ रुपए, पटना पाइरेट्स: ₹3.10 करोड़ रुपए,  हरियाणा स्टीलर्स: ₹3.13 करोड़ रुपए, दबंग दिल्ली केसी: ₹3.13 करोड़ रुपए और  तेलुगु टाइटंस के पास ₹3.44 करोड़ रुपए है.