PM Narendra Modi in Team India Dressing Room: वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार से क्रिकेट फैंस निराश हैं. वहीं, इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की आंखें भर आई. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. 

PM Narendra Modi in Team India Dressing Room: मोहम्मद शमी ने शेयर की फोटो, लिखा- 'जल्द करेंगे वापसी'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने X पर पोस्ट लिखा, 'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. हमारी टीम का पूरे टूर्नामेंट में सपोर्ट करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद. पीएम नरेंद्र मोदी का आभार वह ड्रेसिंग रूम में आए और हमारा मनोबल बढ़ाया. हम जल्द ही वापसी करेंगे.' आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने सात मैच में कुल 24 विकेट लिए हैं. फाइनल मैच में भी उन्होंने शुरुआती विकेट लिए.

PM Narendra Modi in Team India Dressing Room: रविंद्र जडेजा ने भी शेयर की पीएम मोदी क सथ फोटो

टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने भी ड्रेसिंग रूम की फोटो शेयर की है. फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने फोटो के साथ लिखा, 'हमारे लिए ये बेहतरीन टूर्नामेंट रहा लेकिन कल हम चूक गए. हम सभी के दिल टूटे हैं लेकिन, लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी कल हमारे ड्रेसिंग रूम में आए. ये बेहद स्पेशल और उत्साह बढ़ाने वाला था.'  

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की मदद से टारगेट को चेज कर लिया. स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद थे. ऑस्ट्रेलिया का ये छठा विश्वकप खिताब है.