IPL Live Streaming: चेन्नई के सामने हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी लखनऊ, जानिए कब और कहां देखें LSG Vs CSK मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2024, LSG Vs CSK 34th match free Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
LSG vs CSK IPL 2024 34th match Free Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मुकाबले में अंक तालिका में तीसरे नंबर की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और पांचवे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होगी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी की प्रेरणा वाली चेन्नई टीम ने पिछले दो मैच जीते हें जबकि केएल राहुल की लखनऊ टीम को लगातार दो पराजय झेलनी पड़ी है. ऐसे में लखनऊ हार के इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. जानिए कब और कहां पर देखें चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.
LSG vs CSK, IPL Thirty-Fourth Match Free Live Telecast in TV: टीवी पर कहां पर देखें लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच का लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.
LSG vs CSK, IPL Thirty Fourth Match, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी पर लखनऊ बनाम चेन्नई मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
ओटीटी पर आप लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ओटीटी पर आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा मराठी, गुजराती, हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ जैसी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.
LSG Vs CSK, IPL Thirty-Fourth Match, Venue, Date and Timings of Match: लखनऊ बनाम चेन्नई मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू
लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. मैच शाम 07.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान पर उतरेंगे. लखनऊ के बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऐसे में देखना होगा कि अपने होम ग्राउंड में लखनऊ सुपरजायंट्स बेहतरीन फॉर्म में चल रहे चेन्नई के गेंदबाजों का सामना कैसे करते हैं, जो इकाना स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं.
LSG Vs CSK, IPL Thirty Fourth Match, Head to Head: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स हेड टू हेड
लखनऊ सुपरडायंट्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक आईपीएल में अभी तक तीन मुकाबले हुए हैं. इसमें एक मैच लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीता है और एक मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है. गौरतलब है कि लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले दोनों मैचों में पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके. उन्होंने अभ्यास शुरू किया और उनकी रफ्तार चेन्नई के बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकिन देखना यह है कि वह कल खेल पाते हैं या नहीं.
LSG Vs CSK, IPL Thirty Fourth Match, Chennai Super Kings Squad: आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी.
LSG Vs CSK, IPL Thirty Fourth Match, LUCKNOW SUPER GIANTS Squad: आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.