RCB vs MI IPL 2023 Highlights: नहीं टूटा तिलस्म, पहला मैच आठ विकेट से हारी मुंबई इंडियन्स, विराट कोहली- फाफ डुप्लेसी के तूफानी अर्धशतक
RCB vs MI IPL 2023 Highlights: आईपीएल में मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के महामुकाबले में आरसीबी ने मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया है.पहली पारी में मुबंई इंडियन्स ने 20 ओवर में 171 रन बनाए. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया.
live Updates
RCB vs MI IPL 2023 Highlights: क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के महामुकाबले आरसीबी बनाम मुंबई इंडियन्स ने आठ विकेट से मैच जीत लिया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली-फाफ डुप्लेसी की तूफानी पारी की बदौलत आरसीबी ने 16.2 में 172 रन का टारगेट चेज कर लिया. मुंबई इंडियन्स द्वारा आईपीएल का पहले मैच हारने का सिलसिला नहीं टूटा. ये लगातार आठवां सीजन है, जिसमें मुंबई इंडियन्स को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. तिलक वर्मा की 46 गेंदों पर 84 रन की शानदारी पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के सामने 172 रन का टारगेट रखा. एक वक्त मुश्किल में फंसी मुंबई इंडियन्स को तिलक वर्मा ने उबारा. उन्होंने एक छोर को संभाला. उन्हें अरशद खान का साथ मिला. दोनों ने 18 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. आइए देखते हैं इस मैच का पूरा हाल.
MI VS RCB IPL 2023 Points: अंक तालिका में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स
मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से हराने के बाद आरसीबी को दो प्वाइंट्स मिले हैं. अंक तालिका में आरसीबी तीसरे नंबर पर आ गई है. आरसीबी का नेट रन रेट +1.981 है. वहीं, दो प्वाइंट्स और +3.61 नेट रन रेट के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर है. लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर और पंजाब किंग्स छठे नंबर पर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद का खाता नहीं खुला है. सनराइजर्स हैदराबाद -3.600 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका पर अंतिम पायदान में है.
MI VS RCB IPL 2023 Player of the Match: कप्तान फाफ डुप्लेसी प्लेयर ऑफ द मैच
कप्तान फाफ डुप्लेसी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 43 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से फाफ ने 73 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ऋतिक शौकीन का शानदार कैच भी पकड़ा था.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: विराट कोहली की तूफानी पारी
विराट कोहली ने 49 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. फाफ डुप्लेसी ने 43 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया था. दोनों के बीच 148 रन की साझेदारी रही. अरशद खान ने 2.2 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया. कैमरन ग्रीन ने दो ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: आठ विकेट से जीती आरसीबी
आरसीबी ने आठ विकेट से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबला जीत लिया है. वहीं, मुंबई इंडियन्स द्वारा आईपीएल का पहला मैच हारने का तिलस्म नहीं टूटा. विराट कोहली ने अरशद खान की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने तीन गेंद में दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: मुंबई इंडियन्स को दूसरी सफलता
मुंबई इंडियन्स को दूसरी सफलता मिली है. कप्तान फाफ डुप्लेसी के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक शून्य पर आउट हो गए हैं. कैमरन ग्रीन की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने फ्लिक शॉट मारा. डीप स्क्वायर लेग पर खड़े तिलक वर्मा ने कैच पकड़ा. कार्तिक के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट खोकर 161 रन है.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: मुंबई इंडियन्स को पहली सफलता
विकेट के लिए तरस रही मुंबई इंडियन्स को पहली सफलता मिली. कप्तान फाफ डुप्लेसी 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हो गए. अरशद खान की स्लोवर लेंथ गेंद को हवा में खेला. लॉन्ग ऑन पर खड़े टिम डेविड ने कैच पकड़ लिया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक उतरे हैं. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट खोकर 148 रन है.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: आखिरी पांच ओवर में 59 रन
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पांच ओवर में 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से 59 रन बना लिए हैं. वहीं, दोनों के बीच पार्टनरशिप 84 गेंदों में 139 रन हो गई है.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: दोनों ओपनर ने बदले गियर
फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ने के बाद गियर बदल दिए हैं. दोनों ही बल्लेबाज चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट गवाए 129 रन है. कप्तान फाफ डुप्लेसी 38 गेंदों में 70 रन बनाकर और विराट कोहली 40 गेंदों में 55 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. आरसीबी को जीत के लिए 42 गेंदों में 43 रन चाहिए.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल का 50वां अर्धशतक
फाफ डुप्लेसी के बाद विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने 38 गेंदों में अपना 50वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम का स्कोर 12 ओवर में बिना विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं. आरसीबी को जीत के लिए 49 गेंद में 59 रन चाहिए. मुंबई इंडियन्स को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: कप्तान फाफ डुप्लेसी का अर्धशतक
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अर्धशतक के साथ सीजन 16 की शुरुआत की है. ऋतिक शौकीन की ऑफ ब्रेक गेंद पर फाफ डुप्लेसी ने आगे बढ़कर स्लॉग स्वीप शॉट खेला और मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. फाफ ने 31 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्के की मदद से 57 रन बनाए. वहीं, 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 97 रन हो गया है.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: नौ ओवर के बाद आरसीबी के 80 रन
आरसीबी ने नौ ओवर में 80 रन बना लिए हैं. कप्तान डुप्लेसी ने 28 गेंदों में तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 26 गेंदों में 32 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियन्स पहले विकेट को तरस रही है.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: पहले पावरप्ले के बाद आरसीबी के 50 रन पूरे
आरसीबी ने पांच ओवर में 5.3 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसि क्रीज पर डटे हैं. विराट कोहली ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. वहीं, 19 गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने 26 रन बना लिए हैं. पावरप्ले खत्म होने तक आरसीबी ने छह ओवर में बिन विकेट खोए 53 रन बना लिए हैं.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: रॉयल चैलेंजर्स की आक्रमक शुरुआत
172 रन के टारगेट का पीछे करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने आक्रमक शुरुआत की है. चार ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 40 रन हो गया है. कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बना लिए हैं. वहीं, दो चौकों और एक छक्के की मदद से विराट कोहली ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: मैदान पर उतरे आरसीबी के ओपनर्स
आरसीबी के दोनों ओपनर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली मैदान पर उतर गए हैं. 1.2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन है. विराट कोहली ने पांच गेंदों में छह रन बनाए हैं. वहीं, फाफ डु प्लेसिस ने चार गेंदों में तीन रन बनाए हैं.
MI VS RCB IPL 2023 Live Updates: मुंबई इंडियन्स ने बनाए 171 रन, आरसीबी को 172 रन का टारगेट
मुंबई इंडियन्स ने तिलक वर्मा की 46 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में रन 171 रन बनाए हैं. जीत के लिए आरसीबी के सामने 172 रन का टारगेट है. आखिरी ओवर में 22 रन आए. अरशद खान ने एक छक्के की मदद से नौ गेंदों में 15 रन बनाए. आठवें विकेट के लिए तिलक वर्मा और अरशद खान ने 18 गेंद पर 48 रन जोड़े. आखिरी पांच ओवर में मुंबई इंडियन्स ने दो विकेट्स खोकर 69 रन बनाए.