IND vs BAN 2nd ODI Highlights: करो या मरो मुकाबले में हारी टीम इंडिया, मैच के साथ सीरीज भी हाथ से गई- काम न आई रोहित की धमाकेदार पारी
India Vs Bangladesh 2nd ODI Match 2022 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. दूसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज भी हार गई.
live Updates
India Vs Bangladesh 2nd ODI Match 2022 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हरा दिया. चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत केवल 266 रन ही बना पाई. भारत की ओर से सर्वाधिक रन केएल राहुल ने 82 रन बनाए. राहुल के अलावा अक्षर पटेल और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले अय्यर-पटेल के बीच शतकीय साझेदारी पारी हुई. लेकिन अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय पारी को किसी बल्लेबाज का सहारा नहीं मिल पाया.
मैच के साथ सीरीज भी हारी टीम इंडिया
बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा शाकिब उल हसन और मेहंदी हसन के खाते में 2-2 विकेट आए. इस हार के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज किया था. दूसरे मैच में बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. साथ ही 2 विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया.
विराट और धवन की जोड़ी नहीं हुई सफल
मेहंदी हसन के शतकीय पारी के चलते बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा था. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद शिराज को 2-2 विकेट मिले. भारत की ओर से आज पारी की शुरुआत विराट कोहली और शिखर धवन ने की थी. लेकिन अच्छी शुरुआत देने में असफल रही.
प्लेइंग 11
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.
भारत का 8वां विकेट गिरा
भारतीय पारी का 8वां विकेट दीपक चाहर के रूप में गिर गया है. दीपक ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए.
जीत के लिए हर ओवर में 12 रन की जरूरत
भारत के लिए दूसरा वनडे में जीत की राह बेहद कठीन हो गई है. 45 ओवर में भारत ने 7 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए हैं. जीत के लिए 29 गेंद पर 59 रन चाहिए
श्रेयर अय्यर ने लगाया अर्धशतक
लड़खड़ाती भारतीय पारी को श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने संभाला हुआ है. इस दौरान श्रेयस ने फिफ्टी भी जड़ दी है. अय्यर 78 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
FIFTY!
Shreyas Iyer brings up his 14th ODI half-century off 69 deliveries.
Live - https://t.co/e8tBEGspdJ #BANvIND pic.twitter.com/j3kW9do9TJ
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
लगातार गिर रहे विकेट
बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर फेल नजर आ रही है. भारत ने 28 ओवर तक 4 विकेट गंवा कर 100 रन बनाए हैं. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मौजूद हैं.
भारतीय पारी लड़खड़ाई
शिखर धवन के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी आउट. भारत ने 10 ओवर में बनाए 39 रन
विराट कोहली आउट
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को जीत के लिए 272 रन चाहिए
WHAT. A. KNOCK 🔥
Mehidy Hasan Miraz brings up his maiden ODI century to help Bangladesh to a competitive total 💪#BANvIND | Scorecard 👉 https://t.co/A76VyZDXby pic.twitter.com/rYHU4n5iJr
— ICC (@ICC) December 7, 2022
IND vs BAN LIVE
मेहदी ने जड़ा शतक, भारत को 272 रनों का लक्ष्य
मेहदी हसन मिराज ने ऐतिहासिक पारी खेली. मेहदी ने शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर में जड़े गए दो छक्कों की मदद से यहां अपने वनडे करियर का न सिर्फ पहला शतक जड़ा बल्कि अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक भी लेकर गए. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए और भारत को मैच जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया है.
IND vs BAN LIVE
महमूदुल्लाह का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नसुम अहमद.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा
बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा, 96 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुए महमूदुल्लाह. उमरान मलिक को मिला विकेट. बताते चलें कि 7वें विकेट के लिए महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज के बीच 165 गेंदों में 148 रनों की पार्टनरशिप हुई.
IND vs BAN LIVE
46वें ओवर में 200 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs BAN LIVE
मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह के बीच 7वें विकेट के लिए पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.
IND vs BAN LIVE
बांग्लादेश की पारी के 40 ओवर पूरे
40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 169/6
महमूदुल्लाह- 47 (70)
मेहदी हसन मिराज- 53 (59)
IND vs BAN LIVE
मेहदी हसन मिराज के बाद अब महमूदुल्लाह ने भी जड़ा अर्धशतक.
IND vs BAN LIVE
मेहदी हसन ने जड़ा अर्धशतक
बांग्लादेश के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मेहदी हसन मिराज ने जड़ा अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक.