Ind vs Pak, Asia Cup 2023 Highlights: कुलदीप यादव का पंजा, विराट-राहुल के धुआंधार शतक, 228 रनों से पाक की करारी हार
India Vs Pakistan, Asia Cup 2023 LIVE Cricket Scorecard and Updates: एशिया कप 2023 के भारत बनाम पाक सुपर चार महामुकाबले में भारत ने मैच 228 रनों से जीत लिया है. भारत के 356 रनों के जवाब में पाक टीम 32 ओवरों में 128 रनों पर सिमट गई. भारत की ये पाक पर सबसे बड़ी जीत में से एक है. कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए.
11:26 PM IST
- एशिया कप 2023 के सुपर चार स्टेज में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
live Updates
India vs Pak, Asia Cup 2023 Highlights: एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाक महामुकाबले को टीम इंडिया ने 228 रनों से जीत लिया है. बारिश के बाद 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम कुलदीप यादव के पंजे में फंस गई. कुलदीप यादव ने आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने ओपनर फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ को आउट किया. वहीं, चोट के कारण नसीम शाह और हारिस राउफ बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. इससे पहले मैच दोबारा शुरू होते ही शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को आउट किा था. वहीं, बारिश से पहले पाक कप्तान बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को बोल्ड किया. पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक के रूप में पहला झटका दिया. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में बारिश के बाद पाक गेंदबाजों पर के.एल.राहुल और विराट कोहली जमकर बरसे. किंग कोहली और के.एल.राहुल के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए. चोट के बाद वापसी कर रहे के.एल.राहुल ने 106 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 94 गेंदों में 122 नाबाद रन बनाए. दोनों के बीच 194 गेंदों में 233 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली का ये 47वां शतक है. साथ ही किंग कोहली ने वनडे करियर के 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के सामने सभी पाक गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आई. वहीं, दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई. तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोटिल होने के कारण आज गेंदबाजी नहीं कर सके, जिसकी कमी पाक को आखिरी ओवर तक खली.
India vs Pak, Asia Cup 2023, Highlights, Team India Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), के.एल.राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, Highlights, Pakistan Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद , इमाम-उल-हक, सलमान अली आघा , शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (विकेटकपीर), हारिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Cricket Score, Team India Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), के.एल.राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
India Vs Pakistan Super four match, Asia Cup 2023, Live Cricket Score, Pakistan Playing 11: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद , इमाम-उल-हक, सलमान अली आघा , शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (विकेटकपीर), हारिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर टीम इंडिया, फाइनल की राह हुई आसान
पाक को 228 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 फाइनल की राह आसान हो गई है. प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया दो अंकों के साथ टीम इंडिया पहले नंबर पर हैं. टीम इंडिया का नेट रन रेट +4.560 है. टीम इंडिया अगला मैच अब कल यानी 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा. यदि ये मैच टीम इंडिया जीतती है तो फाइनल में पहुंचना लगभग तय है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर दो अंक और नेट रन रेट +0.420 के साथ श्रीलंका है. तीन मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पाक तीसरे नंबर पर है. पाक टीम के दो अंक हैं और नेट रन रेट -1.892 है. बांग्लादेश का अंक तालिका में खाता नहीं खुला है और वह चौथे नंबर पर हैं.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच, 122 रनों की खेली तूफानी पारी
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. विराट कोहली ने 96 गेंद में 122 रनों की शतकीय पारी खेली. साथ ही इस मैच में विराट कोहली ने अपने 13 हजार वनडे रन भी पूरे किए.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन, पाक गेंदबाजों ने जमकर लुटाए रन
भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. हार्दिक पांड्या ने पांच ओवर में 17 रन देकर एक विकेट और शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं, पाक गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया. शादाब खान ने 10 ओवर में 71 रन देकर एक विकेट लिया. नसीम शाह, हारिस राउफ, फहीम अशरफ को कोई विकेट नहीं मिला.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: कुलदीप यादव का पांचवां शिकार बने फहीम अशरफ, बल्लेबाजी करने नहीं उतरे नसीम शाह-हारिस राउफ
32वें ओवर की आखिरी गेंद में कुलदीप यादव ने फहीम अशरफ को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट लिया. कुलदीप यादव ने लेंथ बॉल डाली, जिसे फहीम अशरफ बैकफुट पर जाकर लेग साइड की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन, गेंद उन्हें चकमा देकर सीधे स्टंप्स से टकरा गई थी. इसी के साथ पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई. गेंदबाजी के दौरान नसीम शाह चोटिल हो गए थे, इस कारण वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. वहीं, हारिस राउफ पसलियों में चोट के कारण आज मैदान पर नहीं आए. टीम इंडिया ने 228 रनों से मैच जीत लिया है.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: कुलदीप यादव की फिरकी का पाक के पास नहीं तोड़, 31 ओवर के बाद पाक 121/7
पाकिस्तान का मध्यक्रम कुलदीप यादव की फिरकी का तोड़ नहीं निकाल पा रहा है. कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. 30वें ओवर की तीसरी गेंद में कुलदीप यादव ने इफ्तिखार को कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 121/7 है. शाहीन शाह अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: कुलदीप यादव को तीसरी सफलता, 28 ओवर के बाद पाक 119/6
पाकिस्तान बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है. पाकिस्तानी टीम के मध्यक्रम के पास कुलदीप की फिरकी का कोई जवाब नहीं है. कुलदीप यादव को शादाब खान के रूप में तीसरी सफलता मिली है. 28वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान ने हवाई शॉट खेला लेकिन, लॉन्ग ऑन में खड़े शार्दुल ठाकुर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 29 ओवर के बाद पाक टीम का स्कोर 115/6 है.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पवेलियन लौटी आधी पाक टीम, 25 ओवर के बाद पाक 101/5
100 रन से पहले पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. आघा सलमान के रूप में पांचवां झटका लगा. 23वें ओवर की आखिरी बॉल में कुलदीप यादव ने आघा सलमान को LBW आउट किया. कुलदीप ने स्टंप्स की तरफ लेग स्टंप की तरफ क्विकर फुलर डिलीवरी डाली. आघा सलमान स्वीप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन, गेंद पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. पाक ने डीआरएस लिया लेकिन, फैसला नहीं बदला. 25 ओवर के बाद पाक का स्कोर 101/5 है.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: मैच का नतीजा निकलना तय, पूरे हुए 20 ओवर
भारत और पाक के बीच इस मुकाबले में मैच का नतीजा निकलना तय है. DLS के तहत मैच का रिजल्ट निकलने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर होने जरूरी है. पाकिस्तान की पारी के 20 ओवर पूरे हो गए हैं. ऐसे में यदि बारिश ने दोबारा खलल डाला तो मैच का नतीजा जरूर आएगा.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: फखर जमान क्लीन बोल्ड, 20 ओवर के बाद पाक
20वें ओवर की दूसरी गेंद में सलामी बल्लेबाज फखर जमान आउट हो गए. कुलदीप यादव ने फ्लाइटेड डिलीवरी फेंकी, स्लॉग स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में फखर जमान गच्चा खा गए और गेंद मिडिल स्टंप से जा टकराई. फखर ने 50 गेंदों में 27 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं. 20 ओवर के पाक का स्कोर 79/4 है.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पाक की मुट्ठी से फिसलती जा रही है जीत,17 ओवर के बाद पाक 67/3
पाकिस्तान की मुट्ठी से जीत लगातार फिसलती जा रही है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहा है भारतीय गेंदबाज रनगति पर लगाम लगा रहे हैं. 17 ओवर के बाद पाक का स्कोर 69/3 है. पाक को अभी भी 288 रन चाहिए. Required Run Rate लगातार लगभग नौ रन प्रति ओवर बना हुआ है.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: हार्दिक-शार्दुल ले रहे हैं पाक बल्लेबाजों की परीक्षा, 15 ओवर के बाद पाक 65/3
तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर लगातार पाक बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. हालांकि, बीच-बीच में पाक बल्लेबाज खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे हैं. 15वें ओवर की पहली गेंद हार्दिक पांड्या ने वाइड फेंकी जो विकेटकीपर के.एल.राहुल के सिर के ऊपर से गुजरकर बाउंड्री के पार चली गई. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद में आघा सलमान बाल-बाल बचे.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: बल्लेबाजी करने उतरे आघा सलमान, 13 ओवर के बाद 48/3
मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद आघा सलमान बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं, दूसरे छोर पर फखर जमान बल्लेबाजी कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ पाक को दो झटके दिए बल्कि रनगति पर भी लगाम लगाया है. पाक को जीत के लिए अभी भी 302 रन चाहिए.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: पाक को तीसरा झटका, मोहम्मद रिजवान आउट, 12 ओवर के बाद 47/3
बारिश के बाद खेल शुरू होते ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया है. शार्दुल ठाकुर की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गुड लेंथ डिलवरी को रिजवान आगे बढ़कर खेलने का प्रयास कर रहे थे. गेंद बल्ले का बहारी किनारा लगकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: 09.20 बजे शुरू होगा मैच, ओवर्स में कटौती नहीं
अंपायर्स ने ग्राउंड का निरक्षण कर लिया है. 9.20 बजे दोबारा मैच शुरू होगा. यही नहीं, ओवर्स में कटौती नहीं होगी यानी 50 ओवर का पूरा मैच होगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं.
Ind vs Pak, Asia Cup 2023, live cricket score updates: ओवरों की कटौती तय, मैदान में रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़
मैदान में कवर्स को हटाया जा रहा है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मैदान में खड़े हैं. वहीं, ओवर्स में कटौती तय है. दिन की शुरुआत में मैच के 100 मिनट पहले ही गवां दिए गए हैं.