IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights: भारत-पाक मैच में बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ मैच, सुपर चार में पहुंचा पाकिस्तान
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. टीम इंडिया की पहली पारी 266 रनों पर सिमट गई. पाक को जीत के लिए 267 रन की जरूरत थी. जानिए इस मैच से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट्स.
10:17 PM IST
- India Vs Pakistan, Asia Cup 2023 LIVE Cricket Scorecard and Updates: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. टीम इंडिया की पहली पारी 266 रनों पर सिमट गई. पाक को जीत के लिए 267 रन की जरूरत थी. जानिए इस मैच से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट्स.
live Updates
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में करोड़ों क्रिकेट फैंस के हाथ निराशा लगी है. श्रीलंका के पल्लेकेले में लगातार बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले. इसी के साथ पाकिस्तान ग्रुप ए में सुपर चार में पहुंचने वाली पहली टीम है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी 48.5 ओवर में 266 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने हैं. 66 रन पर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट गवांने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम को मैच में वापस लौटाया. ईशान किशन ने वनडे में लगातार अपना चौथा और पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. ईशान किशन 82 रन बनाकर हारिस राउफ का शिकार बने. हार्दिक और ईशान के बीच 138 रनों से अधिक की साझेदारी हुई. हार्दिक पांड्या ने 89 गेंदों में 87 रन बनाए हैं. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने लगातार तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को मैच में वापसी कराई. शाहीन शाह अफरीदी ने चार, नसीम शाह और हारिस राउफ ने तीन-तीन विकेट लिए हैं. पाक के स्पिनर्स को कोई भी विकेट नहीं मिले. जानिए भारत-पाक महामुकाबले की पल-पल की अपडेट्स.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights Team India Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket Highlights, Pakistan Playing 11: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), फकर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आघा, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस राउफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: रद्द हुआ भारत और पाक का महामुकाबला
रात 09.52 बजे दोनों टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. इसी के साथ ये कंफर्म हो गया है कि ये मैच रद्द हो गया है. दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल गया है. ग्रुप ए में पाकिस्तान तीन अंक के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, भारत एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत का अगला मैच सोमवार चार सितंबर को नेपाल के विरुद्ध पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यदि पाकिस्तान के बाद भारत भी सुपर चार में पहुंचती है तो दोनों टीमें रविवार 10 सितंबर 2023 को आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में आमने-सामने होगी.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score, Pallekele Weather Update: इतने बजे होगा 20-20 ओवर मैच
20-20 ओवरों के मैच का कट ऑफ टाइम रात 10.27 मिनट है. ऐसे में अभी दोनों ही टीम के पास अभी भी लगभग एक घंटे का समय बचा हुआ है.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: एक बार मैदान पर लौटे कवर्स
क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है. पल्लेकेले में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में कवर्स मैदान पर वापस लौट आए हैं. वहीं, 14 ओवर की कटौती की गई है. स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक यदि अभी मैच होता है तो 36 ओवर का मैच होगा. हालांकि, अब फिर से देरी हुई तो एक बार फिर ओवरों में कटौती की जाएगी.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे अंपायर
अंपायर मैदान का निरक्षण करने पहुंच गए हैं. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म अप करने के लिए उतर गए हैं. एशिया कप के नियमों के अनुसार यदि एक घंटे की देरी होती है तो पूरे ओवर का मैच होगा. हालांकि, इसके बाद चार मिनट प्रति ओवर से ही घटाए जाएंगे.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: नौ बजे होगा ग्राउंड का इंस्पेक्शन
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया है कि भारतीय समयानुसार रात नौ बजे ग्राउंड का इंसपेक्शन करेंगे.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Pallikale Weather Updates: पल्लेकाले में बारिश जारी
भारत और पाक क्रिकेट फैंस का इंतजार लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर है. मैदान से कवर्श को हटाए जा रहे हैं. बारिश बंद हो गई है. वहीं, ग्राउंड स्टाफ आउटफील्ड को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं. मैच ऑफिशियल्स ग्राउंड स्टाफ से बातचीत कर रहे हैं.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पल्लेकेले में बारिश शुरू
पल्लेकेले में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में दूसरी पारी देर से शुरू हो सकती है. मैदान पर कवर्स वापस लौट आए हैं. मैच के बाद पाक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि नई गेंद स्विंग और सीम दोनों कर सकती है. इसके बाद ज्यादा कुछ नहीं है. एक बार गेंद पुरानी हो जाए तो आसानी से रन बन सकते हैं.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: 266 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी
टीम इंडिया की पारी 266 रनों पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरा. बुमराह ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रनों की अहम पारी खेली. नसीम शाह के 49वें ओवर में दो विकेट गिरे. 48.2 ओवर में नसीम शाह ने कुलदीप यादव को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. अगले ही गेंद में जसप्रीत बुमराह ने हवाई शॉट खेला लेकिन, डीप मिड विकेट में खड़े आघा सलमान ने कैच पकड़ लिया. नसीम शाह को तीन विकेट मिले.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: पाकिस्तान की मैच में वापसी, शार्दुल ठाकुर आउट, टीम इंडिया को लगातार तीसरा झटका
पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है. नंबर आठ बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर तीन रन बनाकर नसीम शाह का पहला शिकार बने. नासिम शाह की लेग साइड की लेंथ बॉल को शार्दुल ठाकुर ढंग से नहीं पढ़ सके. उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और प्वाइंट पर खड़े शादाब खान ने कैच पकड़ लिया. क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव मौजूद है. 45.2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर आठ विकेट खोकर 250 रन से अधिक हो गया है.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: टीम इंडिया को दोहरा झटका, रविंद्र जडेजा- हार्दिक पांड्या आउट
टीम इंडिया को एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी ने लगातार दो झटके दिए हैं. हार्दिक पांड्या 90 गेंदों में 87 रन बनाकर और रविंद्र जडेजा 22 गेंदों में 14 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने. 44वें ओवर की पहली गेंद में शाहीन शाह अफरीदी ने ऑफ साइड के बाहर स्लोवर गेंद डाली. इसे हार्दिक पांड्या ने कवर्स की तरफ ड्राइव किया, जहां पर आघा सलमान ने आसानी सा कैच पकड़ लिया. क्रीज पर अब शार्दुल ठाकुर उतरे हैं. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 248/6 है.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: बल्लेबाजों ने बदला गीयर, बड़े स्कोर की तरफ टीम इंडिया
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गीयर बदल दिया है. रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या दोनों पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. दोनों के बीच 27 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी हो गई है. हार्दिक पांड्या 87 गेंदों में 86 रन और रविंद्र जडेजा 16 गेंदों में 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 237/5 हो गया है. शादाब खान के ओवर में दो चौके और हारिस राउफ के ओवर में तीन चौके आए हैं.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: 82 रन बनाकर ईशान किशन आउट, 200 के पार टीम इंडिया
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. ईशान किशन 81 गेंदों में शानदार 82 रनों की पारी खेलकर हारिस राउफ का शिकार बने. हारिस राउफ की बैक ऑफ द लेंथ गेंद पर ईशान किशन ने पुल शॉट खेला, मिड ऑन पर खड़े कप्तान बाबर आजम ने कोई गलती नहीं की और आसान सा कैच पकड़ लिया. इससे पहले ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की 138 रनों की साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. नंबर सात पर बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा उतरे हैं. इससे पहले मोहम्मद नवाज के ओवर में 16 रन आए हैं. 38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 204/5 है.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: हार्दिक पांड्या की फिफ्टी, 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 178/4
ईशान किशन के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हार्दिक पांड्या ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बीच 112 रनों की साझेदारी हो गई है. ईशान किशन 73 गेंदों में 72 रन और हार्दिक पांड्या 59 गेंदों में 46 रन के स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं. 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 178/4 है.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: 31 ओवर के बाद टीम इंडिया 150 रन के पार
एक वक्त मुश्किल में फंसी टीम इंडिया काफी हद तक अब संकट से उबर गई है. 31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 156/4 हो गया है. ईशान किशन 63 गेंदों में 58 रन और हार्दिक पांड्या 54 गेंदों में 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 102 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी हो गई है.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 Cricket LIVE Score and Updates: ईशान किशन का अर्धशतक, 28.3 ओवर के बाद टीम इंडिया को स्कोर 141/4
ईशान किशन ने मुश्किल वक्त में अर्धशतक लगाया है. ईशान ने 54गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. पाकिस्तान के खिलाफ ये उनकी पहली हाफ सेंचुरी है. वहीं, पिछले तीन मैचों में ये लगातार उनका तीसरा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर 36 रन बनाकर हार्दिक पांड्या ईशान किशन का साथ दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 75 रनों की साझेदारी हो गई है. 28.3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 141/4 हो गया है.