IND vs NZ 2nd T20 Highlights: रोमांचक मुकाबले भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, कप्तान पांड्या और सूर्या कुमार की धीमी पारी आई काम
भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 (IND vs NZ 2nd T20) मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Networks) के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.
live Updates
IND vs NZ 2nd T20 Highlights: भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्या कुमार यादव के नाबाद साझेदारी के चलते रोमांचक मुकाबले में जीत मिली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 99 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्या कुमार यादव ने नाबाद 21 रन बनाए. जबकि अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IND vs NZ LIVE Score: रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया
100 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही है टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में आखिरकार जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
IND vs NZ LIVE Score: जीत के करीब पहुंचा भारत
भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 18 रनों की जरूरत है. क्रीज पर कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्या कुमार मौजूद हैं.
IND vs NZ LIVE Score: वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. वाशिंगटन सुंदर रन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. भारत को जीत के लिए 33 गेंद पर 30 रनों की जरूरत है.
IND vs NZ LIVE Score: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा
ईशान किशन के बाद राहुल त्रिपाठी भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 13 रन बनाए. भारत की जीत के लिए 44 गेंद पर 37 रन चाहिए.
IND vs NZ LIVE Score: टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 51 रन
10 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया का स्कोर 49 रन है. मैच जीतने के लिए 10 ओवर में 51 रनों की जरूरत है. क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और सूर्या कुमार यादव मौजूद हैं.
IND vs NZ LIVE Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी टूट गई है. ईशान रन आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट पर 46 रन है.
IND vs NZ LIVE Score: लक्ष्य की ओर बढ़ती टीम इंडिया
शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया संभलती नजर आ रही है. ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी डटी हुई है. स्कोर 7 ओवर के बाद 34 रन हो गया है.
IND vs NZ LIVE Score: शुभमन गिल आउट
भारतीय ओपनर शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 17 रन है.
IND vs NZ LIVE Score: भारत को जीत के लिए चाहिए 100 रन
भारतीय स्पिनर्स के आगे कीवी बल्लेबाजी आज पस्त नजर आई. पूरे गेम में एक बार भी न्यूजीलैंड करने में सफल नहीं हो पाई. इसी का नतीजा रहा कि 20 ओवर में केवल 99 रन ही बना पाई. छोटा स्कोर भी बनाने में न्यूजीलैंड टीम के 8 विकेट गिर गए. यह भारत के लिए खिलाभ टी20 फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर है.
IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा
दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पस्त नजर आ रही है. 83 रन बनाने में 8 विकेट गिर गया है.
IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
मार्क चैपमैन के रूप में न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिर गया है. टीम का स्कोर 13 ओवर के बाद 5 विकेट पर 62 रन है.
IND vs NZ LIVE Score: कीवी बल्लेबाजी पस्त
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे फेल नजर आ रहे हैं. कुलदीप यादव ने मिचेल के रूप में चौथा विकेट चटकाया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद 4 विकेट पर 48 रन है.
IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
दीपक हुड्डा ने ग्लेन फिलिप्स को किया आउट. ग्लेन ने 5 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट पर 40 रन है.
IND vs NZ LIVE Score: भारतीय स्पिनर्स हावी
वाशिंगट सुंदर ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होने कॉन्वे को आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 4.4 ओवर तक 2 विकेट पर 28 रन है.
IND vs NZ LIVE Update: चहल ने चटकाया पहला विकेट
न्यूजीलैंड के फिन एलन को चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने 10 गेंद पर 11 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन है.