Lionel Messi ने रचा इतिहास, दो बार गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बने, देखें अब तक के विजेताओं की पूरी लिस्ट
FIFA World Cup 2022 Golden Ball Award winner: अर्जेंटीना के दिग्गज प्लेयर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इससे पहले साल 2014 में यह बॉल अपने नाम करने में सफल हुए थे.
FIFA World Cup 2022 Golden Ball Award winner: वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल्डन बॉल अवॉर्ड (Golden Ball Award) हासिल करना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. यह वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2022) में एक बड़ा सम्मान है. साल 2022 के फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के दिग्गज प्लेयर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने फिर से गोल्डल बॉल हासिल किया है. वह इससे पहले भी साल 2014 में यह बॉल अपने नाम करने में सफल हुए थे. दुनिया में दो बार गोल्डन बॉल हासिल करने वाले लियोनेल मेसी पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
क्या है गोल्डन बॉल अवॉर्ड
वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (FIFA World Cup) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बॉल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इसके बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले खिलाड़ी को सिल्वर बॉल और तीसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कांस्य बॉल दिया जाता है. यह अवॉर्ड फिलहाल जर्मन स्पोर्ट्सवियर निर्माता एडिडास और फ्रांसीसी खेल पत्रिका फ्रांस फुटबॉल द्वारा प्रायोजित है. फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) जीतने के लिए एक टीम एफर्ट की जरूरत होती है, जिसमें नॉकआउट फ़ुटबॉल एक ग्रुप कॉर्डिनेशन और यूनिटी के साथ खेला जाता है. इस खेल में जो खिलाड़ी सबसे शानदार प्रदर्शन के साथ उभरता है, उसे फीफा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. इसी में एक कैटेगरी है गोल्डन बॉल अवॉर्ड.
1982 के विश्व कप से हुई शुरुआत
विश्व कप गोल्डन बॉल अवॉर्ड की आधिकारिक शुरुआत स्पेन में 1982 के वर्ल्ड कप से की गई, तब इटली के दिग्गज पाओलो रॉसी ने इसे जीता था. तब से यह फुटबॉल इतिहास के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों द्वारा जीता गया है, जिसमें डिएगो माराडोना (1986), रोनाल्डो (1998), जिनेदिन जिदान (2006) और लियोनेल मेस्सी (2014 और 2022) शामिल हैं. 1978 में, अनौपचारिक विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अर्जेंटीना के नायक मारियो केम्पेस को दिया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें