IPL 2023: टॉस जीतकर Mumbai Indians की पहले गेंदबाजी, कप्तान रोहित शर्मा बाहर, अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians Match 22 Preview: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियन्स के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11.
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians Match 22 Preview: आईपीएल सीजन 16 के रविवार डबल धमाका में पहला मैच मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर जहां अपने जीत के सिलसिले को फिर से शुरू करना चाहेगी. वहीं, अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियन्स लगातार दूसरी दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
IPL 2023 Mumbai Indians Vs KKR: मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Playing 11)
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा आज का मैच नहीं खेलेंगे. सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जेनसेन, रिले मेरेडिथ.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मुंबई इंडियन्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर्स हैं: रोहित शर्मा, अमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय.
IPL 2023 Mumbai Indians Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (KKR Playing 11)
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ है. टीम पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी रही है. टीम की प्लेइंग 11 इस तरह है:
नितिश राणा (कप्तान), रहमनु्ल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नारायण जगदीशन, आंद्रे रसल, रिंकु सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं: मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, डेविड वाइस, सुयश शर्मा.
🚨 𝙏𝙝𝙚 𝙡𝙞𝙣𝙚-𝙪𝙥𝙨 𝙖𝙧𝙚 𝙄𝙉 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Arjun Tendulkar set to make his IPL debut.
Follow the match ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/mTj7x6q9I4
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians : अंक तालिका में दोनों टीम का हाल
केकेआर ने अभी खेले चार मैच में दो में जीत और दो में हार मिली है. वहीं, मुंबई इंडियन्स ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट्स से जीत दर्ज कर अपना खाता खोला. अंक तालिका में केकेआर जहां पांचवें नंबर पर है. वहीं, मुंबई इंडियन्स नौवें नंबर पर है. केकेआर के बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. टॉप ऑर्डर में वेकंटेश अय्यर चार मैचों में 130 रन बना चुके हैं. केकेआर के नितीश राणा मध्यक्रम को मजबूती दे रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ भी नितीश राणा ने मुश्किल वक्त में 75 रन की पारी खेली थी.
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians : रिंकु सिंह की शानदार फॉर्म, आंद्रे रसल फेल
केकेआर के रिंकु सिंह इस सीजन की खोज माने जा रहे हैं. रिंकु सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए थे. पिछले मैच में भी मुश्किल वक्त में उन्होंने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाजी परेशानी बनी हुई है. इसके अलावा मध्यक्रम में आंद्रे रसल का बल्ला पिछले चार मैच में खामोश रहा है. शार्दुल ठाकुर ने आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी खेली थी लेकिन, पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले हैं. गेंदबाजी की बात करें सुनील नरेन, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं.
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians : खत्म नहीं हो रही मुंबई की मुश्किलें
केकेआर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की फील्डिंग बतौर कमजोर कड़ी सामने आई है. अहम मौकों पर टीम ने कैच छोड़े, जिस कारण आखिर में टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियन्स की बात करें तो टीम ने भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है लेकिन, उसकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में 65 रन की पारी खेली थी. इसके बावजूद तीन मैच में उनके कुल रन केवल 87 ही हैं. ईशान किशन ने तीन मैच में केवल 73 रन बनाए हैं.
IPL 2023 KKR Vs Mumbai Indians : सूर्यकुमार यादव का बुरा दौर जारी
मुंबई इंडियन्स का मध्यक्रम उसके लिए परेशानी का सबब बना है. मिस्टर 360 डिग्री की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल में भी जारी है. तीन मैच में सूर्यकुमार यादव ने केवल 16 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए थे. मध्यक्रम में तिलक वर्मा की फॉर्म से मुंबई इंडियन्स को राहत मिली है. तिलक वर्मा ने पहले मैच में 84 रन की पारी खेली थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उन्होंने 41 रन बनाए थे. गेंदबाजी भी मुंबई इंडियन्स के लिए परेशानी का सबब है. मुंबई इंडियन्स को जॉफ्रा आर्चर के फिट होने की उम्मीद होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 MI Vs KKR Head to Head: अभी तक किसका पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं. पिछले रिकॉर्ड्स की बात करें तो पलड़ा मुंबई इंडियन्स का ही भारी रहा है. दोनों टीमें अभी तक 31 मैच में आमने-सामने आई है. इनमें 22 मैच में मुंबई इंडियन्स को जीत मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ मैचों में जीत मिली है. साल 2022 में हुए दोनों मुकाबलों में केकेआर ने मुंबई इंडियन्स को हराया है.
03:36 PM IST