India Tour of West Indies, Live Streaming on Jio Cinema: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया फिलहाल आराम कर रही है. 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इसी के साथ टीम इंडिया की WTC 2023-25 की साइकिल भी शुरू हो जाएगी. भारत वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा को मिल गए हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस जियो सिनेमा में इस सीरीज के मैच देख सकते हैं.

India Tour of West Indies: इन भाषाओं में होगी कमेंट्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो सिनेमा में भारत के वेस्टइंडीज दौरे की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी के अलावा भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में होगी. इससे पहले जियो सिनेमा ने आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग की थी. जियो सिनेमा ने 2.9 बिलियन डॉलर चुकाकर आईपीएल के डिजिटल राइट्स लिए थे. इससे पहले ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास थे. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 16 के फाइनल को 3.21 करोड़ व्यूअर्स ने देखा था. ये एक नया रिकॉर्ड है. वहीं, पूरे सीजन को 1700 करोड़ व्यूज मिले थे. 

India Tour of West Indies Test, ODI Schedule: वेस्टइंडीज टूर का टेस्ट-वनडे शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई 2023 को क्वीन्स पार्क ओवल त्रिनिदाद में खेला जाएगा. टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वनडे सीरीज की 27 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी. 27 जुलाई को पहला वनडे और 29 जुलाई को दूसरा वनडे केनसिंगटन ओवल बारबडोस में होगा. एक अगस्त को तीसरा वनडे ब्रायन लारा अकादमी त्रिनिदाद में खेला जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India Tour of West Indies T20 Schedule: टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत के वेस्टइंडीज दौरे में पांच टी 20 मैच खेले जाएंगे. ये मैच वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका में भी खेला जाएगा. पहला टी20 मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनिदाद में खेला जाएगा. छह अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला नेशनल स्टेडियम गयाना में होगा. आठ अगस्त 2023 को तीसरा टी20 मैच नेशनल स्टेडियम गयाना में होगा. चौथा टी20 मैच 12 अगस्त को ब्रोवर्ड काउंटी स्टेडियम लाउडरहिल फ्लोरिडा में होगा. पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला फ्लोरिडा में 13 अगस्त को खेला जाएगा.