IPL Season 17 Schedule and Venues: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 (IPL 17)  के पहले चरण का शेड्यूल जारी हो गया है. सीजन 17 की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होगी. वहीं, पहला चरण 07 अप्रैल 2024 तक चलेगा.  22 मार्च 2024 को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK Vs RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. पहले ही मैच में क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि आम चुनाव के मद्देनजर आईपीएल सीजन 17 को दो चरण में कराया जा सकता. अगले शेड्यूल की घोषणा आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद की जा सकती है.    

IPL Season 17 Schedule and Venues: शनिवार और रविवार को होंगे दो मुकाबले, जानिए पहले हफ्ते हर टीम के मुकाबले 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 मार्च के बाद पहले मैच के बाद 23 मार्च रविवार को दो मुकाबले होंगे. पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में होगा. वहीं, दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. 24 मार्च को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच जयपुर और दूसरा मैच गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियन्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 25 मार्च 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा.   

IPL Season 17 Schedule and Venues: 31 मार्च को खेले जाएंगे दो मुकाबले, 26 मार्च को आमने-सामने होगी पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें

26 मार्च 2024 को चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस चेन्नई, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियन्स हैदराबाद, 28 मार्च 2024 को राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर, 29 मार्च 2024 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु, 30 मार्च 2024 को लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. 31 मार्च 2024 को पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद अहमदाबाद, दूसरा मैच DC Vs CSK के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

IPL Season 17 Schedule and Venues: अप्रैल के पहले हफ्ते में आमने-सामने होंगी ये टीमें 

1 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई, दो अप्रैल 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच बेंगलुरु, तीन अप्रैल 2024 को दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच विशाखापट्टनम, 04 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद, पांच अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हैदराबाद, छह अप्रैल को RR vs RCB जयपुर में खेला जाएगा. सात अप्रैल 2024 को MI Vs DC मुंबई और LSG Vs GT लखनऊ में खेला जाएगा.