IPL 2024 Auction, Transfer Window, Rules and Regulations: विश्वकप के बाद क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी के लिए ट्रांसफर विंडो खुल गई है. ट्रांसफर विंडो खुलने के बाद एक फ्रेंचाइजी अपने किसी भी खिलाड़ी को दूसरी फ्रेंचाइजी में ट्रांसफर कर सकती है. अभी तक रोमारियो शेफर्ड और देवदत्त पडिक्कल को मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स ने ट्रांसफर कर दिया है. जानिए क्या होता है ट्रांसफर विंडो और क्या होते हैं इसके नियम. 

IPL 2024 Auction, Transfer Window, Rules and Regulations: फीस को लेकर होनी चाहिए बात, आइकन प्लेयर का नहीं हो सकता ट्रेड  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रांसफर विंडो के तहत फ्रेंचाइजी अपने किसी प्लेयर को बेचने के लिए दूसरी फ्रेंचाइजी को ऑफर करती है. इसके अलावा कोई फ्रेंचाइजी दूसरी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाती है. दोनों फ्रेंचाइजी केवल उस खिलाड़ी की फीस को लेकर बात कर सकती है. वहीं, यदि किसी एक  प्लेयर पर एक से अधिक फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाती है तो फिर उस प्लेयर को बेचने वाली फ्रेंचाइजी टीम पर निर्भर करता है कि वह उसे किसे ट्रांसफर करती है. हर फ्रेंचाइजी का एक आइकन प्लेयर होता है, जिसे वह ट्रेड नहीं कर सकती है.     

IPL 2024 Auction, Transfer Window, Rules and Regulations: IPL गवर्निंग काउंसिल से लेनी होती है मंजूरी

आईपीएल में प्लेयर को ट्रांसफर करने के लिए फ्रेंचाइजी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से मंजूरी लेनी होगी.  साथ ही प्लेयर को ट्रेडिंग और ट्रांसफर करने से पहले उस खिलाड़ी की भी मंजूरी लेनी होगी. आईपीएल 2024 में प्लेयर को ट्रांसफर करने की विंडो 26 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगी. गौरतलब है कि पहले डेडलाइन 15 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 26 नवंबर 2023 कर दिया गया. इसी दिन सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट भी देनी होगी. 

IPL 2024 Auction, Transfer Window, Rules and Regulations: कितने में बिके रोमारियो शेफर्ड और देवदत्त पाडिक्कल

रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपए में मुंबई इंडियन्स को ट्रांसफर किया. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पाडिक्कल को 7.5 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रांसफर किया था. लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में आवेश खान में राजस्थान रॉयल्स को ट्रांसफर किया था. गौरतलब है कि साल 2024 की नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में 100 करोड़ रुपए है. कोई भी फ्रेंचाइजी इससे अधिक अपने स्क्वाड पर खर्ज नहीं कर सकती है.