IPL 2024 Tickets: स्टेडियम में देखना है CSK Vs RCB मुकाबला, जानिए टिकटों की कीमत , कैसे करें बुकिंग
IPL 2024 CSK vs RCB Online Tickets Price, How to buy: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च 2024 को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए टिकटों की कीमत और कहां से करें टिकटों की बुकिंग.
IPL 2024 CSK vs RCB Online Tickets Price, How to buy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सीजन 18 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगे. फैंस पहले ही मैच में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच महामुकाबला देखने के लिए काफी रोमांचित है. अब आरसीबी बनाम सीएसके की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. जानिए कितनी है टिकटों की कीमत और कैस स्टेडियम में देख सकते हैं आईपीएल 18 का पहला मुकाबला.
IPL 2024 CSK vs RCB Online Tickets Price, How to buy: 1700 रुपए है टिकटों की शुरुआती कीमत, जानिए किस वेबसाइट से करें बुकिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहले मैच के टिकट्स आप PAYTM और www.insider.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. टिकटों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी की कीमत 1700 से 4500 रुपए तक है. वहीं, दूसरी कैटेगरी की कीमत चार हजार रुपए से शुरू होकर 7500 रुपए तक है. वहीं, टिकट की बुकिंग के लिए आपको कतार में लगना होगा. एक व्यक्ति एक बार में केवल दो ही टिकट्स खरीद सकता है. एक बार टिकट को कार्ट में डाल दिया उसके बाद आपके पास खरीदने के लिए सात मिनट होंगे.
STAND | PRICE | MODE OF SALE | DATE OF SALE |
C/D/E Lower | 1700 | Online Sales | 18-04-2024 |
I/J/K Upper | 4000 | Online Sales | 18-04-2024 |
I/J/K Lower | 4500 | Online Sales | 18-04-2024 |
C/D/E Upper | 4000 | Online Sales | 18-04-2024 |
KMK Terrace | 7500 | Online Sales | 18-04-2024 |
IPL 2024 CSK vs RCB Online Tickets Price, How to buy: स्टेडियम जाने से पहले जरूर जान लें ये बातें, इतने बजे खुलेगा एंट्री गेट
स्टेडियम जानने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. चेन्नई का एम.ए.चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम प्लास्टिक फ्री जोन है. किसी भी प्लास्टिक बैक या दूसरे प्लास्टिक आइटम स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. पीने के पानी की सुविधा हर स्टैंड पर होगी. स्टेडियम के लोवर स्टैंड की सीटें दिव्यांग लोगों के लिए आरश्रित होगी. ई टिकट्स मान्य होंगे. ई टिकट्स को बारकोड/QR कोड के जरिए स्कैन करके स्टेडियम में एंट्री मिलेगी. यदि स्कैनर्स में डुप्लिकेट टिकट पाया गया तो स्टेडियम के अंदर नहीं दिया जाएगा.
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मैच के लिए स्टेडियम के गेट शाम 04.30 बजे खुलेंगे. यदि आप एक बार स्टेडियम से बाहर चले गए तो री एंट्री नहीं मिलेगी.