IPL 2024: इन दो मैचों का बदला शेड्यूल, BCCI ने दी जानकारी, जानिए कब खेले जाएंगे
केकेआर-राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बदलाव किया गया है. जानिए नए शेड्यूल के हिसाब से किस दिन कौन सा मुकाबला होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के दो मैचों का शेड्यूल बदला गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी है. ये बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 17 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को लेकर किया गया है. अब इस मैच को
एक दिन पहले 16 अप्रैल को कराने का फैसला लिया गया है.
ये है नया शेड्यूल
वहीं गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच के कार्यक्रम में भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बदलाव किया है. पहले ये मैच 16 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब ये मुकाबला 17 अप्रैल को होगा. दोनों मैचों के कार्यक्रम के बदलाव को लेकर बीसीसीआई ने कोई कारण नहीं बताया. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये बदलाव राम नवमी के चलते किया गया है.
बीसीसीआई ने बयान में क्या कहा
बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 अप्रैल 2024 को होने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 16 अप्रैल 2024 को होगा.' बोर्ड ने कहा, 'अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल 2024 को मैच की मेजबानी करनी थी. लेकिन अब यह मुकाबला 17 अप्रैल 2024 को होगा.'
पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा देने में जताई थी असमर्थता
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने आईपीएल के 17वें सत्र के केकेआर के तीसरे घरेलू मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी. आम चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होगा. ऐसे में कई सुरक्षाकर्मी भी इसमें व्यस्त होंगे. पीटीआई के अनुसार कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को पत्र लिखकर कहा था कि चूंकि मैच रामनवमी के साथ पड़ रहा है और कई सुरक्षाकर्मियों को पहले ही चुनाव के लिए तैनात किया गया है, ऐसे में मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सुझाव दिया था कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) या 24 घंटे बाद 18 अप्रैल को कराया जाए.
पीटीआई से इनपुट
04:40 PM IST