IPL 2023 PBKS Vs LSG: पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, कप्तान शिखर धवन की वापसी
IPL 2023 LSG Vs PBKs Match Preview: आईपीएल सीजन 16 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान शिखर धवन की वापसी हुई है. जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11.
IPL 2023 LSG Vs PBKS Match Preview, Toss: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होगी. पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने दो विकेट से लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया था. अंक तालिका में लखनऊ जायंट्स चार मैचों में जीत के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स भी चार जीत के साथ छठे स्थान पर है.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (PBKS Playing 11)
पंजाब किंग्स में कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी हुई है. इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट की जगह सिकंदर रजा की टीम में शामिल हुए हैं. गुरनूर बराड़ आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे. पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है:
शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब किंग्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर हैं: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बरार.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग 11 (LSG Playing 11)
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस प्रकार है:
के.एल.राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर
लखनऊ सुपरजायंट्स के सब्सटीट्यूट प्लेयर हैं: कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड
A look at the Playing XI for #PBKSvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
Live - https://t.co/6If1I4nOXs #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/IpUXZgyoBk
IPL 2023 LSG Vs PBKS: शिखर धवन की चोट बनी परेशानी
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे और हरप्रीत भाटिया ने अपनी तरफ से पूरा योगदान दिया है. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच में 29 गेंदों में 55 रनों की आक्रमक पारी खेली थी. सैम करन ने अभी तक खेले गए सात मैचों में सैम करन ने 142 रन बनाए हैं. गेंद से उन्होंने पांच विकेट भी लिए हैं. पंजाब की गेंदबाजी की अगुवाई अर्शदीप सिंह करेंगे. अर्शदीप सिंह ने सात मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इस सीजन वह दो मिडिल स्टंप तोड़ चुके हैं. दूसरे छोर में उन्हें नाथन एलिस का साथ मिल रहा है. एलिस पांच मैचों में सात विकेट ले चुके हैं.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: फॉर्म में लौटे के.एल राहुल
लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस सीजन अभी तक सात मैच खेले हैं. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज के.एल.राहुल फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने सात मैचों में 262 रन बनाए हैं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट अभी भी चिंता का सबब है. सात मैचों में के.एल राहुल ने 113.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े कायल मेयर्स रन गति को संभाल रहे हैं. मेयर्स ने सात मैचों में 243 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150.93 है.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: पूरन-स्टोइनिस से मध्यक्रम मजबूत
लखनऊ सुपर जायंट्स के मध्यक्रम का दारोमदार निकोलस पूरन पर हैं. अर्शदीप सिंह और सैम करन जैसे लेट ऑर्म पेसर को पूरन आसानी से खेलते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ पूरन का स्ट्राइक रेट 189.38 है. मार्कस स्टोइनिस का बल्ला भी कमाल दिखा रहा है. सात मैचों में स्टोइनिस ने 144 रन बनाए और चार विकेट लिए हैं. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने सात मैचों में 103 रन और छह विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 115.73 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 PBKS Vs LSG: बराबरी में दोनों टीमें
लखनऊ की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे मार्क वुड चोटिल होने के कारण पिछले कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. वुड ने चार मैचों में 11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा रवि बिश्नोई भी अभी तक आठ विकेट ले चुके हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.77 का है. दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल दो मुकाबले खेले गए हैं. इनमें एक मुकाबला पंजाब किंग्स और एक मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीता है.
07:36 PM IST