स्टोइनिस -पूरन के सामने चारों खाने चित्त हुई PBKS , LSG ने बनाया IPL 16 का सबसे बड़ा स्कोर
IPL LSG Vs PBKS Match Highlights: आईपीएल के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से मात दी है. यही नहीं लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. जानिए मैच की हाइलाइट्स.
IPL LSG Vs PBKS Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले ने लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 257 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. ये आईपीएल के इतिहास का दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 201 पर ऑल आउट हो गई. आईपीएल के इस मैच में 40 ओवर में कुल 458 रन बने. लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: के.एल. राहुल का फ्लॉप शो, मेयर्स का तूफानी अर्धशतक
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के सलामी बल्लेबाज के.एल.राहुल और काइल मेयर्स ने टीम को आक्रमक शुरुआत दिलाई. 3.2 ओवर में ही टीम का स्कोर 41 रन हो गया था. टीम में वापसी कर रहे कगिसो रबाडा ने के.एल राहुल को 12 रन पर आउट करके लखनऊ को पहला झटका दिया. दूसरे छोर पर मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी जारी थी. मेयर्स ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनका स्ट्राइक रेट 225 के पार था.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: बराड़ के एक ओवर में 24 रन
काइल मेयर्स और आयुष बडोनी के बीच साझेदारी बन रही थी तभी रबाडा ने मेयर्स को धवन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटाया. मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली. मेयर्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस ने आयुष बडोनी के साथ मिलकर रन गति को पांचवें गीयर में पहुंचाया. दोनों ही छोर से चौकों और छक्कों की बारिश हो रही थी. गुरनूर बराड़ के एक ओवर में दोनों ने 24 रन जोड़े और आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 10 ओवर में लखनऊ सुपरजायंट्स का स्कोर 128 रन हो गया था.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: अर्धशतक से चूके आयुष बडोनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी ने मिलकर 89 रन की साझेदारी की. आयुष बडोनी अपने अर्धशतक से केवल सात रन दूर थे. लियाम लिविंगस्टोन ने बडोनी को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर राहुल चहर के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. बडोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे निकोलस पूरन ने पहले ही गेंद से अपने इरादे साफ कर दिए. पूरन ने लिविंगस्टोन की पहली तीन गेंदों में लगातार तीन चौके जड़े. दूसरे छोर पर खड़े स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद पूरन के साथ स्टोइनिस ने भी अपना गीयर बदला और 16वें ओवर तक टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: पूरन-स्टोइनिस के आगे पंजाब के गेंदबाज बेबस
निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के सामने पंजाब के सभी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आ रहे थे. दोनों बल्लेबाज मैदान के हर कोने पर चौके-छक्के जड़ रहे थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की. 40 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर स्टाइनिस सैम करन का शिकार बने. इसके बाद पूरन ने दीपक हु्ड्डा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. 19 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरन 45 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 257 रन बनाए.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: पंजाब किंग्स की बेहद खराब शुरुआत
258 रन के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे कप्तान शिखर धवन एक रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार बने. तीन रन पर पंजाब का पहला विकेट गिरा. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा. प्रभसिमरन महज नौ रन बनाकर नवीन-उल-हक को विकेट दे बैठे. 31 रन पर पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.
IPL 2023 PBKS Vs LSG: अथर्व तायडे का अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे अथर्व तायडे ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अथर्व तायडे और सिकंदर रजा के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. 22 गेंदों में 36 रन बनाकर सिकंदर रजा यश ठाकुर को अपना विकेट दे बैठे. दूसरे छोर पर अथर्व तायडे ने 36 गेंदों में 66 रन की आक्रमक पारी खेलकर पंजाब को मैच में वापस लाने की कोशिश की. 66 रन पर रवि बिश्नोई ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पंजाब को गेम से बाहर कर दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सैम करन ने 11 गेंदों में 21 रन, जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर पंजाब किंग्स की पूरी टीम ऑल आउट हो गई और लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुकाबला 56 रनों से जीत लिया.
12:56 AM IST