LSG Vs SRH Head to Head: केवल जीत से नहीं चलेगा सनराइजर्स हैदराबाद का काम, 'त्रिदेव' की वापसी से मिली नई उम्मीद
IPL 2023 SRH Vs LSG Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी.
IPL 2023 LSG VS SRH Head to Head, Squads: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद मैच में जीत के साथ अंक तालिका में न सिर्फ अपना खाता खोलना चाहेगी बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली जीत भी हासिल करना चाहेगी. दोनों टीमें आज तक केवल एक बार ही आमने-सामने आई है.
IPL 2023 LSG VS SRH: 12 रनों से मिली थी जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम सबसे पहले आईपीएल सीजन 15 में आमने-सामने आई थी. इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से जीत लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने के.एल.राहुल (68 रन) और दीपक हुड्डा (51 रन) के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. 170 रन का पीछे करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ विकेट पर केवल 157 ही बना सकी. आवेश खान ने चार विकेट, जेसन होल्डर ने तीन विकेट और क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए.
IPL 2023 LSG VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद में 'त्रिदेव' की वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नए और नियमित कप्तान एडन मार्करम की वापसी हुई है. इसके अलावा मार्को जॉनसेन और हेनरिक क्लासेन टीम से जुड़े हैं. इससे टीम को मजबूती मिलेगी. मार्करम के आने से टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी. वहीं, जॉनसन के आने से गेंदबाजी को धार मिलेगी. पहले मैच में केवल टी नटराजन कुछ असर छोड़ने में कामयाब रहे थे. भुवनेश्वर कुमार ने भी चार ओवर में 10 की इकोनॉमी से 41 रन लुटाए थे. इसके अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी खासा महंगे साबित हुए थे.
IPL 2023 LSG Vs SRH: केवल जीत से नहीं चलेगा काम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद 72 रन से बुरी तरह से हार गई थी. इसके बाद सबसे खराब नेट रन रेट के कारण वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. ऐसे में टीम के सामने न सिर्फ अपना खाता खोलने बल्कि नेट रन रेट को सुधारने की भी बड़ी चुनौती है.
IPL 2023 LSG Vs SRH: लखनऊ सुपरजायंट्स स्क्वॉड (LSG Squad)
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
IPL 2023 LSG Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड (IPL 2023 SRH Squad)
एडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन
04:46 PM IST