IPL 2023 Full Schedule: आईपीएल के 16वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी, 31 मार्च को पहला मैच और 28 मई को खेला जाएगा फाइनल
IPL 2023 Full Schedule: इस साल होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2023 Full Schedule: आईपीएल के 16वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी, 31 मार्च को पहला मैच और 28 मई को खेला जाएगा फाइनल (IPL)
IPL 2023 Full Schedule: आईपीएल के 16वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी, 31 मार्च को पहला मैच और 28 मई को खेला जाएगा फाइनल (IPL)
IPL 2023 Full Schedule: इस साल होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी. सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी. शेड्यूल के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं.
आईपीएल 2023 के लीग राउंड में खेले जाएंगे 70 मैच
आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, जिनमें कुल 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें सीजन के लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं. लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. बताते चलें कि पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था.
आईपीएल के 16वें सीजन में कैसी रहेगी मैच की टाइमिंग्स
1 अप्रैल को सीजन का पहला डबल हेडर होगा, जहां मोहाली में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा तो लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स आमने-सामने होंगी. टाटा आईपीएल के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा तो दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बाद में घोषित किया जाएगा प्लेऑफ का शेड्यूल
राजस्थान रॉयल्स अपने शुरुआती दो होम गेम्स गुवाहाटी में खेलेगी, जिसके बाद बाकी के बचे 5 मैच जयपुर में खेलेगी. इसी तरह पंजाब किंग्स भी अपने शुरुआती 5 होम मैच मोहाली में खेलेगी फिर आखिरी 2 मैच धर्मशाला में खेलेगी. बताते चलें कि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा.
06:16 PM IST