IPL 2023: 10वीं बार CSK की फाइनल में एंट्री, Gujrat Titans को ये गलती पड़ी भारी, 15 रन से मिली हार
IPL 2023 First Qualifier Gujrat Titans Vs CSK Match Highlights: आईपीएल सीजन 16 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ सीएसके फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जानिए मैच की हाइलाइट्स.
IPL 16 first qualifier CSK Vs GT Match Highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ चेन्नई को दो साल बाद फाइनल का टिकट मिल गया है. वहीं, गुजरात टाइटंस को अब एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेलना होगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और डेवोन कॉन्वे की जूझारू पारी के बदौलत 20 ओवर में सात विकेट 172 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस की पारी लगातार विकेट खोने के कारण लड़खड़ा गई. गुजरात टाइटंस में 20 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गई. चेन्नई न सिर्फ फाइनल में पहुंची है बल्कि ये गुजरात के खिलाफ उसकी पहली जीत भी है.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: गुजरात टाइटंस को भारी पड़ी ये गलती
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अपना पहला ही मैच खेल रहे नालकंडे ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया. नालकंडे की खुशी थोड़ी देर में गम में बदल गई जब अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. ये गलती गुजरात टाइटंस को भारी पड़ गई. ऋतुराज गायकवाड़ तब केवल दो रन पर खेल रहे थे. फ्री हिट गेंद में उन्होंने मिड ऑन की दिशा में छक्का जड़कर जले पर नमक छिड़क दिया. नालकंडे के इस ओवर से कुल 14 रन आए.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक
डेवोन कॉन्वे ने पारी के चौथे ओवर में नालकंडे के खिलाफ अपना पहला चौका लगाया. ऋतुराज ने छठे ओवर में नूर अहमद का स्वागत बाउंड्री से किया। इसी ओवर में कोन्वे के चौके से पावरप्ले में चेन्नई ने 49 रन बनाए. गायकवाड़ ने मोहित शर्मा के खिलाफ चौके के साथ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 87 रन जोड़े. 60 रन के स्कोर पर गायकवाड़ को लॉन्ग ऑन पर खड़े डेविड मिलर के हाथों कैच करवा कर मोहित शर्मा ने इस साझेदारी को तोड़ा.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: गुजरातों के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होते ही गुजरात के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू किया. सीएसके का मध्यक्रम बिखरने लगा. नूर अहमद ने इन फॉर्म बल्लेबाज शिवम दुबे को एक रन पर बोल्ड किया. राशिद के खिलाफ 14वें ओवर की पहली गेंद पर कोन्वे के एक रन के साथ टीम का शतक पूरा किया. हालांकि, लगातार दो विकेट गिरने से रन गति धीमी हो गई थी. अजिंक्य रहाणे ने राशिद खान के ओवर में छक्का लगाया लेकिन, अगली गेंद पर प्वाइंट पर खड़े शुभमन गिल को कैच दे बैठे.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: फेल रहे महेंद्र सिंह धोनी
डेवोन कॉन्वे मोहम्मद शमी के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राशिद खान को कैच दे बैठे. इसके बाद अंबती रायडू भी सस्ते में आउट हो गए. चेपॉक में फैंस धोनी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह एक रन बनाकर मोहित का दूसरा शिकार बने. जडेजा ने आखिरी ओवर में चौका लगाया जबकि मोईन अली (नाबाद नौ) ने शमी के इस ओवर में छक्का लगाकर टीम को स्कोर 172 रन तक पहुंचाया. 20वें ओवर में कुल 15 रन आए.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: गुजरात टाइटंस की खराब शुरुआत
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने तीसरे ओवर में दीपक चाहर के खिलाफ छक्का लगाकर हाथ खोला. इसी ओवर में ऋद्धिमान साहा चौका लगाने के बार इस गेंदबाज का पहला शिकार बने. छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये महीश तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या (आठ रन) को अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया. पावरप्ले खत्म होने तक गुजरात टाइटंस ने दो विकेट खोकर 41 रन बनाए.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: जडेजा ने तोड़ी गुजरात की कमर
शुभमन गिल ने सातवें और नौवें ओवर में जडेजा के खिलाफ एक-एक चौका तो वही दसुन शनाका (17 रन) ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर रन गति को बढ़ाया. जडेजा ने 11वें ओवर में शनाका को आउट किया. इसके बाद 13वें ओवर में डेविड मिलर (चार रन) का शिकार कर गुजरात टाइटंस की पारी को मुश्किल में डाल दिया. दूसरे छोर को संभाले गिल चाहर के अगले ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गिल कोन्वे को कैच दे बैठे. यहां से गुजरात के हाथों से मैच फिसलता गया.
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: बड़े शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए बल्लेबाज
राहुल तेवतिया का टूर्नामेंट में खराब दौर जारी रहा और वह तीन रन बनाकर 15वें ओवर तीक्षणा की गेंद पर बोल्ड हुए. इसी ओवर में राशिद ने दो रन लेकर टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. राशिद ने 16वें ओवर में पथिराना और 17वें ओवर में देशपांडे के खिलाफ छक्का और चौका जड़ा तो वहीं शंकर ने देशपांडे के खिलाफ छक्का लगाकर रन और गेंद का अंतर कम किया. इंपैक्ट प्लेयर विजय शंकर (14 रन) 18वें ओवर में पथिराना के खिलाफ एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 16 First Qualifier GT Vs CSK: इस सीजन पहली बार ऑल आउट हुई गुजरात टाइटंस
सीएसके के इंपैक्ट प्लेयर एसपी सेनापति ने दर्शन नालकंडे को खाता खोले बगैर रन आउट कर दिया. अगले ओवर में देशपांडे की गेंद पर राशिद के आउट होते ही गुजरात की उम्मीदें खत्म हो गयी. पथिराना ने मैच की आखिरी गेंद पर शमी (पांच रन) को चलता कर गुजरात को ऑल आउट किया. गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है। गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी.
12:08 AM IST