IPL 16 PBKS VS KKR Head to Head matches: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का दूसरा मैच मोहाली में पंजाब किंग्स और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स जहां नए कप्तानी शिखर धवन की कप्तानी में उतरेगी. वहीं, नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा के हाथों टीम की कमान होगी. पिछले 15 सीजन में कोलकाता और पंजाब कुल 30 बार आमने-सामने आई थी. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. 

फाइनल में दी थी पटखनी (KKR Vs PBKS Matches)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अभी तक 30 मैच खेले गए हैं. इनमें 20 मैच केकेआर को जीत मिली है. वहीं, 10 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं. साल 2014 आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) से मुकाबला हुआ था. 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने चार विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. केकेआर ने 200 के टारगेट को सात विकेट खोकर 19.3 ओवर में चेज कर लिया था. आईपीएल 15 में पंजाब किंग्स आठवें और केकेआर सातवें पायदान में थी. 

चोटिल खिलाड़ियों से परेशान दोनों टीमें

केकेआर और पंजाब किंग्स दोनों ही चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं. पंजाब किंग्स में घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन नहीं खेलेंगे. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी पहला मैच नहीं खेलेंगे. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट लेंगे. वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन पर सबकी नजरें होंगी. पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा था.

कोलकाता नाइट राइडर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण नहीं खेलेंगे. इसके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और लिटन दास भी पहला मैच नहीं खेलेंगे. 

पंजाब किंग्स की टीम (IPL 16 Punjab Squads):  शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, वी. कावेरप्पा, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (IPL 16 KKR Squads): नितीश राणा (कप्तान), वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्यूसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, रिंकू सिंह, टिम साउथी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वाइसी, उमेश यादव.