India Vs WI 1st ODI, Mohd Siraj Injured: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच आज (27 जुलाई) को ब्रिजटाउन बारबडोस में खेला जाएगा. पहले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पहले से ही तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है. चोटिल गेंदबाजों में ताजा नाम मोहम्मद सिराज का है. मोहम्मद सिराज के टखने में सूजन आई है. इस कारण वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.   

India Vs WI 1st ODI, Mohd Siraj Injured: टखने में सूजन, आराम करने की दी सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने ट्वीट कर लिखा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज को वनडे स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टखने में सूजन की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एहतियातन तौर पर उन्हें आराम करने की सलाह दी है. हालांकि, टीम इंडिया में उनका कोई भी रिप्लेसमेंट प्लेयर नहीं होगा.' हालांकि, बीसीसीआई ने साफ नहीं किया है कि मोहम्मद सिराज पांच मैचों की टी 20 सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं.

India Vs WI 1st ODI, Mohd Siraj Injured: आखिरी टेस्ट में लिए थे पांच विकेट

मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभाली है. सिराज की गैर मौजूदगी में उमरान मलिक, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है. 

India Vs WI 1st ODI, Team India Squad: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India Vs WI 1st ODI, Team India Squad:  वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाही होप (कप्तान),  रवमैन पौवेल (उप कप्तान), एलिक अथनॉज, यानिक कारिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिरमॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, कायल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमेस.