India Vs West Indies 2nd Test, Pitch, Toss, Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) के  क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये 100वां मुकाबला है. दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला गया था. वहीं, ये विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी हो सकता है. भारत सीरीज ने पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर ये मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में स्थिति भी मजबूत करना चाहेगी. 

India Vs West Indies 2nd Test, Pitch, Toss, Preview: दोनों के बीच खेले गए हैं 99 टेस्ट मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 23 मैच भारत ने जीते हैं. वहीं, 30 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. कुल 46 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं. दोनों देशों के बीच 24 टेस्ट सीरीज खेली गई है. इनमें से भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने 12 टेस्ट सीरीज जीती है. पिछले 21 साल से वेस्टइंडीज ने होमग्राउंड में भारत के खिलाफ कोई भी सीरीज नहीं जीती है. साल 2002 में आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारत को अपने घर पर हराया था. 

India Vs West Indies 2nd Test, Pitch, Toss, Preview: दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स

भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया था. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की पारी खेली थी. वहीं, आर.अश्विन ने 12 विकेट लिए हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शतक जड़ा था. वहीं, विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. वेस्टइंडीज तीनों डिपार्टमेंट- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में टीम इंडिया से कोसो दूर थी. एलीक एथनॉज ने एक और रहकीम कॉर्नवॉल ने एक-एक विकेट लिए हैं. 

India Vs West Indies 2nd Test, Pitch, Toss, Preview: पिच और मौसम का मिजाज

क्वींस पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. हालांकि, स्पिनर्स को भी इस पिच से मदद मिलती है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पर साल 2016 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला गया था. ये मैच ड्रॉ हुआ था. इस मैदान में दोनों के बीच 13 मैच खेले गए हैं. सात मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं, दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. मौसम की बात करें तो दिन में पोर्ट ऑफ स्पेन का तापमान 24 से 32 डिग्री तक हो सकता है. वहीं, 59 फीसदी बारिश की संभावनाएं हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलीक एथनॉज, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवेल, केमार रोच, जोमेल वॉर्रिकेन, शेनॉन गैबरियल, क्रिक मैक्नजी, केविन सिंक्लेयर.