Asia Cup 2022, IND vs PAK T20 Live Streaming: कब शुरू होगा मैच, किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन कैसे देखें
Asia Cup 2022, IND vs PAK T20 Live Streaming: अब से कुछ ही देर बाद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Asia Cup 2022, IND vs PAK T20 Live Streaming: अब से कुछ ही देर बाद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बताते चलें कि दोनों टीमें 10 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर, 2022 को भिड़ी थीं, जहां पाकिस्तान ने विराट कोहली की टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया था.
एशिया कप में 13 बार भिड़ चुके हैं भारत और पाकिस्तान
टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप में मिली पिछली हार का बदला लेने के इरादे से दुबई के मैदान में उतरेगी. वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान की कोशिश होगी कि आज एक बार फिर भारत को हराकर दबाव बनाए रखें. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं. इसके अलावा अगर एशिया कप की बात करें तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 13 बार भिड़े हैं, जहां भारत 7 और पाकिस्तान 5 मैच जीता है. पुराने आंकड़े के लिहाज से देखें तो भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से अब पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
टॉस कब होगा
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा.
मैच कब शुरू होगा
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं मैच
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट HD चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है.
IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी.