India vs New Zealand 2nd T20 Bay Oval: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (Surya Kmar Yadav) ने तूफानी शतक जड़ा. दुनियाभर में SKY के नाम से मशहूर टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने महज 49 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक ठोक डाला. इस शतक के साथ ही सूर्य कुमार यादव ने दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा शतक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए SKY ने 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली और नॉट आउट वापस लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 11 चौके लगाए और नॉट आउट वापस लौटे.

बताते चलें कि टी20 क्रिकेट में सिर्फ गिने-चुने भारतीय बल्लेबाजों के नाम ही शतक दर्ज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. लिहाजा, टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. 

सूर्य कुमार यादव ने की केएल राहुल की बराबरी

रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने सबसे ज्यादा दो शतक लगाए हैं और अब सूर्य कुमार यादव ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर केएल राहुल की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब SKY के नाम भी दो शतक हो गए हैं.

विराट कोहली से आगे निकले SKY

इनके अलावा विराट कोहली, सुरेश रैना और दीपक हुडा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1-1 शतक लगाया है. इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाया है.