India Squad for England T20 Series: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली 3-1 की हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब इंग्लैंड की चुनौती होगी. टीम इंडिया पांच टी20 और तीन वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. वहीं, यशस्वी जयसवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हालांकि, वनडे सीरीज और चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

बीजीटी सीरीज के इन खिलाड़ी को मिली जगह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने अपने X हैंडल पर टीम इंडिया का ऐलान किया है. टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. वहीं, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन के पास सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. तिलक वर्मा, रिंकु सिंह और हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे. रिंकु सिंह फिनिशर की भूमिका में होंगे. मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़ चुके नितिश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया है.

14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच साल 2023 विश्वकप फाइनल खेला था. इसके बाद टखने की चोट के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे. मोहम्मद शमी ने सर्जरी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में वापसी की कोशिश की थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी 20 मुकाबला 22 जनवरी 2025 को कोलकाता, दूसरा मैच 25 जनवरी 2025 को चेन्नई,तीसरा टी20 28 जनवरी 2025 को राजकोट, चौथा टी20 31 जनवरी 2025 को पुणे और पांचवा टी20 दो फरवरी 2025 को मुंबई में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).