India Vs Aus ODI series, Match Tickets Prices: एशिया कप 2023 के बाद और विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. विश्वकप 2023 की तैयारी के लिहाज से ये सीरीज काफी ज्यादा अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.  इससे पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से इस मैच के टिकटों की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है.  जानिए कब और कहां से करें इन टिकटों की बुकिंग. 

India Vs Aus ODI series, Match Tickets Prices: 17 सितंबर 2023 से शुरू होगी बुकिंग, Paytm के जरिए करें बुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के टिकटों की बुकिंग 17 सितंबर 2023 से शुरू होगी. पेटीएम ऐप के जरिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. टिकटों की कीमत 1500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक है. मैदान पर मौजूद ईस्ट स्टैंड, वेस्ट स्टैंड और साउथ पवेलियन के हिसाब से अलग-अलग कीमते हैं. ईस्ट स्टैंड के पहले, दूसरे और तीसरे लेवल की कीमतें 1,500 रुपए है. वेस्ट स्टैंड लेवल एक की कीमत दो हजार रुपए है. लेवल दो और तीन की कीमत 2,500 रुपए है. 

India Vs Aus ODI series, Match Tickets Prices: सबसे महंगी इस स्टैंड के टिकट्स 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच की सबसे महंगी टिकट वेस्ट स्टैंड कॉरपोरेट बॉक्स की है. इसमें केवल 15 सीटें हैं. हर सीट का प्राइज 10 हजार रुपए रखा गया है. वहीं, साउथ पवेलियन की बात करें तो लेवल 1 की कीमत 8,500 रुपए है. इसमें डिनर शामिल है. लेवल 2 के ब्लॉक A से लेकर D तक टिकटों की कीमत 8,500 रुपए. लेवल दो के J,K,L,M ब्लॉक की टिकटों की कीमत भी 8,500 रुपए है, इसमें भी डिनर शामिल होगा. वहीं, लेवल तीन की कीमत तीन हजार रुपए तय की गई है.     

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India Vs Aus ODI series schedule: सबसे महंगी इस स्टैंड के टिकट्स 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 23 सितंबर शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. दूसरे वनडे मैच 24 सितंबर 2023 को होलकर स्टेडियम इंदौर और तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर 2023 को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा. सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे. वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी.