IND vs AUS 2nd T20I Online Tickets Booking: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में स्टेडियम हाउसफुल रहा था. वहीं, दूसरे टी20 मैच के टिकट्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. तिरुवनंतपुरम में होने वाले मुकाबले के टिकट्स के दामों में कटौती की गई है. इस मैच के लिए टिकटों के शुरुआती दाम 750 रुपए हैं. आपको बता दें कि भारत ने पहला टी20 मैच दो विकेट से जीत लिया है. भारत 1-0 से सीरीज में आगे हैं.

Ind Vs Aus Second T20, Ticket Prices: 750 रुपए से 10 हजार रुपए के बीच टिकटों की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच के टिकटों की कीमत 750 रुपए से 10 हजार रुपए के बीच हैं. इसमें सभी टैक्स शामिल हैं. टेरस लेवल की कीमत 750 रुपए है. पिछले साल तिरुवनंतपुरम में हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच के इसी स्टैंड्स के टिकट की कीमत 1,500 रुपए हैं. लोवर लेवल के टिकटों की कीमत दो हजार रुपए से शुरुआत है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने दो नई कैटगरी बनाई है.  एग्जीक्यूटिव पवेलियन के टिकटों की कीमत पांच हजार रुपए है. वहीं, रॉयल पवेलियन के टिकटों की कीमत 10 हजार रुपए है.

Ind Vs Aus Second T20, Ticket Prices: स्टूडेंट्स को मिलेगा डिस्काउंट, 375 रुपए में देख सकते हैं मैच

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने टेरस लेवल टिकट्स पर स्टूडेंट्स को डिस्काउंट दिया है. 750 रुपए के टिकट्स को स्टूडेंट्स 375 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता से केरल क्रिकेट एसोसिएशन को एक मेल भेजना होगा. स्टूडेंट्स को मैच के दिन स्टेडियम में एंट्री के लिए टिकट्स के साथ अपना फोटो आईडी कार्ड लाना होगा. क्रिकेट फैंस Paytm Insider से ऑनलाइन टिकट्स बुक कर सकते हैं.  

Ind Vs Aus T20 Series: सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉश इंग्लिश के शतक (110 रन), स्टीव स्मिथ के अर्धशतक (52 रन) की मदद से 208 रन बनाए. 209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (80 रन), ईशान किशन (58 रन) की मदद से दो विकेट से मैच जीत लिया. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में भारत को एक रन चाहिए थे, रिंकू सिंह ने छक्का जड़ दिया. हालांकि, नो बॉल होने के कारण इस छक्के को रनों में नहीं जोड़ा गया.