India Tour of West Indies 2023: आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद फिलहाल टीम इंडिया ब्रेक पर है. टीम इंडिया इसके बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी. टीम के खिलाड़ियों को आराम मिल गया है. ऐसे में वेस्टइंडीज पहुंचते ही कंडिशन्स में ढलने के लिए टीम इंडिया को पर्याप्त समय दिया जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले एक हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम घोषित हो गई है. 

India Tour of West Indies 2023: बारबडोस में ट्रेनिंग कैंप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप बारबडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में लगाया जाएगा. टीम एक या दो जुलाई को बारबडोस पहुंचेगी. यहां पर टीम आठ या नौ जुलाई तक रहेगी. बारबडोस के ब्रिजटाउन में ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा. टीम इंडिया इस ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस करेगी. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे से ही भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल भी शुरू हो जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा. यहीं पर टीम इंडिया 12 साल बाद खेलेगी. 

India Tour of West Indies 2023: टेस्ट और वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 12 से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई 2023 को क्वींस पार्क ओवल में होगा. तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को केंसिंगटन ओवल में शाम सात बजे से खेला जाएगा. दूसरा वनडे 29 जुलाई 2023 केंसिंगटन ओवल और तीसरा वनडे एक अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. 

India Tour of West Indies 2023 Test Squad: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), के.एस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

India Tour of West Indies 2023 ODI Squad: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.