Indian Cricket Team Test and ODI Squad for West Indies: भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. तमाम कयासों के बावजूद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास ही है. वहीं, अजिंक्य रहाणे ने बतौर वाइस कैप्टन वापसी की है. टीम में नवदीप सैनी,मुकेश कुमार की वापसी हुई है, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा को आराम दिया गया है.  आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ईनाम मिला है. यशस्वी जयसवाल टेस्ट, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट और वनडे टीम में शामिल हुए हैं. इसके अलावा संजू सैमसन का भी टीम में वापसी का इंतजार खत्म हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 

India Vs West Indies Test Squad: दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के स्क्वाड में शामिल मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिली है. आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा अजिंक्य रहाणे को मिला है. साल 2021 के बाद अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. आईपीएल में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल टीम में शामिल हुए हैं. टीम इंडिया की टेस्ट टीम इस तरह है:

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), के.एस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

India Vs West Indies ODI Squad: हार्दिक पांड्या बने वनडे टीम के उप कप्तान

हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है. उमरान मलिक, मुकेश कुमार, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की नीली जर्सी में मैदान पर दिख सकते हैं. वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन पर चयनकर्ता ने भरोसा जताया है. मोहम्मद शमी टेस्ट के अलावा वनडे टीम में नहीं हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट के हाथ में होगी. वनडे में कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी फिर मैदान पर दिख सकती है. टीम इंडिया की वनडे टीम इस तरह है:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

India Vs West Indies Schedule : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जून से 16 जुलाई तक विंडसर पार्क डोमिनिका में खेलेगी. दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई 2023 तक क्वीन्स पार्क ओवल त्रिनिदाद में खेलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक चलेगी. 27 जुलाई 2023 को पहला वनडे मैच बारबडोस, दूसरा वनडे मैच 29 जुलाई बारबडोस और तीसरा वनडे मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.