India Vs WI 2nd T20 Preview, Pitch Report, Toss, Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहला मैच चार रनों से जीतने के बाद वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है. टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा, रात आठ बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. दर्शक टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स में और ओटीटी पर जियो सिनेमा में सीधा प्रसारण देख सकते हैं. दोनों ही टीमें लगभग चार साल बाद इस मैदान पर आमने-सामने होगी.  

India VS WI, 2nd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (India Playing 11)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

India VS WI, 2nd T20: वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 (WI Playing 11)

रोवमैन पोवेल (कप्तान), ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमेयर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैक्कॉय.

India Vs WI 2nd T20 Preview: हेड टू हेड में टीम इंडिया आगे

टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज आज तक 26 मैच में आमने-सामने आए हैं. इनमें 17 मैच में भारत को जीत मिली है. वहीं, आठ मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. एक मैच टाई हुआ है. वहीं, वेस्टइंडीज में दोनों टीम आठ मैच में आमने-सामने आई है. इसमें चार मैच में भारत और चार मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. साल 2019 में दोनों टीम ने प्रोविडेंस स्टेडियम में मैच खेला था. टीम इंडिया ने ये मैच सात विकेटों से जीता था. 

India Vs WI 2nd T20 Preview: टीम में हो सकते हैं बदलाव

पहले टी20 मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी. टीम इंडिया 150 रन के लक्ष्या का पीछा नहीं कर पाई. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए. वहीं, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के आउट होने के बाद मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया था. ऐसे में यशस्वी जयसवाल आज अपना डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, ईशान किशन को बाहर रखना मुश्किल है. आपको बता दें कि अगले साल टी20 विश्वकप भी वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही खेला जाना है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India Vs WI 2nd T20 Preview: पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए ही मददगार होती है. खासकर स्पिनरों को इस पिच पर काफी ज्यादा मदद मिली है. बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करना चाहेगी. वहीं, मौसम की बात करें तो तापमान 25 से 32 डिग्री तक हो सकता है. 66 फीसदी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.