IND vs BAN T20I World Cup Super 8 Match Live Streaming: टी20 विश्वकप 2024 में अभी तक अजेय रही टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में जीत टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर देगी. वहीं, प्रतिद्वंद्वी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उसे हलके में कतई नहीं लिया जा सकता. बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को इसका बखूबी इल्म है.  भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम बांग्लादेश मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.   

India Vs Bangladesh T20I World Cup Super 8 Match, Where to watch the live broadcast: भारत बनाम बांग्लादेश सुपर आठ टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम बांग्लादेश सुपर आठ टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप टीवी पर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी, हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.  इसके अलावा आप दूरदर्शन पर भी मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.   

India Vs Bangladesh T20I World Cup Super 8 Match free live streaming on Mobile App: ओटीटी पर भारत बनाम बांग्लादेश मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सुपर आठ राउंड मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसी भारतीय भाषा में कमेंट्री सुन सकते हैं.  

India Vs Bangladesh T20I World Cup Super 8 Match, Match Date, Timings and Venue: भारत बनाम बांग्लादेश मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सुपर आठ मैच शनिवार 22 जून को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे शुरू होगा. टॉस शाम 07.30 बजे होगा. विराट कोहली और रोहित ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ी पारी अभी तक नहीं खेल सके हैं. बायें हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे को बीच के और डैथ ओवरों में छक्के लगाने के लिये टीम में रखा गया था लेकिन अभी तक वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं .  

India Vs Bangladesh T20I World Cup Super 8 Match, Head to Head: हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. इसमें 12 में भारत को जीत मिली है. वहीं, बांग्लादेश ने एक मैच जीता है. बांग्लादेश के लिए अब तक यह टूर्नामेंट मिला-जुला रहा है. ग्रुप चरण में उसने तीन मैच जीते थे और केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही उसे हार मिली थी। सुपर 8 में अब ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया है.  बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है और उसे उम्मीदें बनाये रखने के लिये हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. 

India Vs Bangladesh T20I World Cup Super 8 Match, Antigua Weather Report: क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?

Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगा में 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. बारिश की संभावना लगभग 24 फीसदी है. आसमान 41 फीसदी बादलों से ढका रह सकता है. सुबह 10 बजे हल्की-फुल्की बूंदा बांदी हो सकती है. इसी दौरान मैच शुरू होना है. हालांकि, इसके बाद मौसम खुल जाएगा और आसमान साफ होगा. 

India Vs Bangladesh T20I World Cup Super 8 Match, Antigua Pitch Report: भारत बनाम बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट

भारत और बांग्लादेश मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में खेला जाएगा. एंटीगा की पिच हिटर्स को मदद करती है. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों और बाद में स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. ऐसे में गेंदबाजी में भारत उसी संयोजन को उतार सकता है. बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ ही मौका मिला और वह प्रभावी साबित हुए. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या का बल्लेबाजी फॉर्म में लौटना सुखद रहा. दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम में पावर हिटर्स की कमी खल रही है. सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद खान के खराब प्रदर्शन ने भी उसकी परेशानियां बढा दी हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने चुनौती जसप्रीत बुमराह का सामना करने की है जो अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं.  

Ind Vs BAN T20I World Cup Super 8 Match: India Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज. 

Ind Vs BAN T20I World Cup Super 8 Match: Bangladesh Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शरीफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय.