IND vs AUS WTC Final 2023 live streaming, when and How to watch: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.  भारत दो साल बाद आईसीसी इवेंट का फाइनल मुकाबला खेल रहा है. वहीं, 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी इवेंट्स के मुकाबले में आमने-सामने हैं. जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल.

IND vs AUS WTC Final 2023 live for free When and How to watch: कब और कहां पर देखें लाइव टेलिकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सात जून से 11 जून 2023 तक स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर दोपहर तीन बजे से लाइव टेलिकास्ट होगा. वहीं, दर्शक यदि ओटीटी प्लेटफॉर्म में मैच देखना चाहते हैं तो वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव मैच देख सकते हैं. आपको बता दें कि बारिश के कारण यदि कोई दिन रद्द होता है तो एक रिजर्व डे भी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन और नंबर दो पर हैं. 

WTC Final 2023 India Vs Australia Score: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73-2

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पिच पर घास होने के कारण टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के साथ खेल रही है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. दो रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन वापस लौटाया. इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. 43 के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73-2 है. क्रीज पर स्टीव स्मिथ और लबुशेन जमे हुए हैं.          

WTC Final 2023 India Vs Australia: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

WTC Final 2023 India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Team Australia Playing 11)

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.